Darpan Sah   (Dr. Pun)
987 Followers · 2 Following

डर के आगे पन है।
Joined 3 December 2016


डर के आगे पन है।
Joined 3 December 2016
26 JAN 2020 AT 13:59

हुस्न, गुलशन हुआ नहीं होता,
दिल अगर फूल सा नही होता.

आदमी ने कहा नहीं होता,
तो ख़ुदा भी ख़ुदा नहीं होता.

जाते जाते बता गया वो मुझे,
दूर माने जुदा नहीं होता.

-


19 JUN 2017 AT 0:26


एक घुटना उखड़ गया बेशक,
मैं एंट्रोपी हूँ, बढ़ता जाता हूँ।

मैं तेरी क्यूरॉसिटी की ख़ातिर रे,
अपनी बिल्ली को मरा पाता हूँ।

कौन इसकी 'गति' बताएगा,
मैं यदि 'स्थिति' बताता हूँ।

-


11 MAY 2017 AT 2:35

'बेवज़ह'

-


4 FEB 2017 AT 23:07







वज़ा - Creation
क़ैसर - Ruler








मख़मूर - Intoxicated.

-


8 DEC 2016 AT 21:22

आदमी ने कहा नहीं होता
तो ख़ुदा भी ख़ुदा नहीं होता

अक्स शायद बदल गया मेरा
आईना बेवफ़ा नहीं होता

जाते जाते बता गया वो मुझे
दूर माने ज़ुदा नहीं होता

-


8 DEC 2016 AT 16:51

जो सफ़ल थे केवल उनकी असफलताएँ
दर्ज़ हैं इतिहास में।

-


26 JAN 2020 AT 9:31

स्व-घोषित अवसादों में
बने रहना,
बदला लेने का एक
अन्तर्मुखी तरीका है.

-


25 JAN 2020 AT 11:57

पीड़ित होते हो तो सवाल पूछते हो-
'दुनियां ऐसी क्यों है?'

दोषी बनते ही उत्तर भी देते हो-
'दुनियां ऐसी ही है.'

-


16 JAN 2020 AT 1:39

हर उम्र में हम किसी एक के उम्र लिए बड़े हो चुकते हैं

-


22 MAY 2017 AT 22:25

She: When is our anniversary?

He: I've calender blindness.

-


Fetching Darpan Sah Quotes