उसने कभी मुझे इस तरह चाहा ही नहीं,
कि मेरे चले जाने का डर उसके दिल में बस सके..
कभी उसकी आँखों में वो बेचैनी नहीं देखी
जो किसी अपने को खो देने से होती है।
मैं हर रोज़ थोड़ा -थोड़ा ख़ुद को भूलता रहा,
उसके ख्वाबों में रंग भरता रहा,
पर उसने कभी मेरी खामोशी को पढ़ने की कोशिश नहीं की.
कभी ये जानने की ज़रूरत नहीं समझी
कि मैं मुस्कुरा कर भी क्यों उदास हूँ।
उसके लिए मैं शायद बस एक आदत था
जिसका होना भी कोई जश्न नहीं,
और ना होना भी कोई ग़म नहीं।
अब जब मैं चला जाऊँगा,
तो शायद उसके दिन कुछ देर खाली रहेंगे,
मगर फिर..
वक़्त सब कुछ भर देता है ना?
तो मैं भी भर जाऊँगा उसकी आदतों की दरारों में कहीं,
ख़ामोशी बनकर।....-
हर पत्थर को पानी लिखूँगा मैं
लिख दोगे ग़र रेत पर नाम मेरा
तो भी दर... read more
हे भोलेनाथ,
सावन के इस पावन महीने में मेरी राखी के जीवन से
हर दर्द मिटा देना और उसे मुस्कुराना सिखा देना...-
एक नदी गुज़रती है
मेरे मन के बिल्कुल बीच से।
इस पार सब है खास नहीं
उस पार खास हैं सब नहीं।
वो नदी जो है मेरे मन की
पिछले दिनों से उफान पे है-
बाढ़ आयी है-
और एक किनारा डूबेगा।
मैं चाहता हूँ
कि जिधर खास खड़े हैं,
वो रह जाये,
मेरे मन का बाकी हर कोना बह जाये।।-
तुमने देखी ही नहीं हमारी फूलो जैसी वफ़ा,
हम तुम पर खिले, तुम पर मुरझा भी गये हैं।-
जीवन पहली, किसी को समझ ना आएगी
बुद्धि में रहने वाला भावों की मार खाएगा
भाव में रहने वाला अकेला ही रह जाएगा...-
ए ज़िंदगी मुझे अपने तौर तरीके सिखा दे
ना ज़्यादा ना कम, बस ज़रूरत भर बताते दे
ना पीछे देखने का वक़्त हो, ना आगे बढ़ने की आरज़ू
ये दुनिया जैसे चलती हैं, रहना बीच इसके सिखा दे
किसी के होने ना होने का, मुझे एहसास ना हो
बाकी जो तू चाहे, अपने हिसाब से चला दे
लोगों से पहले सोचना खुद के लिए शुरू करूं
मुझे कुछ ऐसा पत्थर दिल बना दे
अपनो की कही बात, जो दिल में लगे कभी
ऐसी बातों को भूलने की तरकीब सिखा दे
चाह कर भी किसी का मुझ पर बस ना चले
ऐ ज़िंदगी तू मुझे बस, अपनी तरह बना ले !-
जूते उतार देना
मेरी यात्राओं की समाप्ति की घोषणा नहीं थी
जीवन ने कुछ यात्राएं मुझसे नहीं पांव करवाई-
काबिल होकर भी
कामयाब न हुआ,
थोड़ा और अभ्यास
करूँगा मैं !!
बीत गया है
एक और साल यूँ ही,
पर एक और प्रयास
करूँगा मैं !!-