सपनो की कीमत
अच्छा लोग बोलते हैं सपनो की कीमत भले ही कुछ भी हो सपनो को छोड़ना नहीं चाहिए,सही बोलते हैं।
लेकिन मैं ये जानना चाहता हूं कि किस कीमत पर..?
परिवार, दोस्त और तो और खुद की पहचान खो कर ..
या यूं कहें कि खुद की अस्तित्व की कीमत पर ..
चलो ये भी कर ले इंसान पर कब तक....
कहानी बस उनकी याद रह जाती हैं जो सफल हो जाते हैं पर शायद हमे उनकी भी कहानी पढ़नी चाहिए जो या तो सफल नहीं हो पाए या फिर होने की कोशिश कर रहे हैं असली सीख हमें वहीं मिलेगी ।-
https://www.instagram.com/dark_pen_writes/
सुनो......
बोलो खुदा से कभी आए और जी के देखे मेरी ज़िन्दगी,
अगर उसे रब याद ना आए फिर कहना ।-
सुनो बनाना है तो आईना बनाओ, फुर्सत के लम्हों का खिलौना नहीं,
मै भी इंसान हूं दर्द मुझे भी होता है ।-
सुनो अब तो सारे आईने भी तोड़ दिए अपने घर के,
अंदाज़ा लगा लो खुद से भी जी भर गया और तुम अपनी बात करते हो ।-
सुनो अब रो लेना मुर्दा समझकर क्यूंकि,
अब अगर ज़िंदा है तो तेरे लिए नहीं ।-
Today is a Mother's Day
The purpose of this day is to celebrate a mother and,To express respect, honour, and love towards her.
I believe that one day is very less to celebrate a mother cause the sacrifices she made for the whole family is just commendable.
She is the Earth,On whom I rest
She is the Water,The fountain of love,
She is Fire,Oh soFiercely Protective
She is the Air,Nourishing & Providing
Happy Mother's Day ❤️❤️-
सुनो बेताबी का आलम तो पूछो ही मत,
रह भी लेता हूं तेरे बिना और रहा भी नहीं जाता ।-
सुनो तुम हमेशा कहती थी ना कि बेशर्म हो,
अब टूटकर भी मुस्कुरा रहा हूं ऐसा बेशर्म हू मै ।-
सुनो वक़्त वक़्त की बात है,
कभी वक्त पे उनका जवाब आता था,
अभी उसी वक्त पे उनकी याद ।-
अच्छा पता लगाना ही हैं मोहब्बत के तलबगार का तो सुनो,
"इजहार" का तो पता नहीं पर "इंतज़ार" से लगाओ ।-