तुम रहम मत करो मुझपर , गिरा हूं तो खुद ही संभल जाऊंगा ।
अभी इश्क तुमसे था इसीलिए इतना तड़प रहा हूं ,
अब पैसों से करूंगा तो खुद ही मोहब्बत के मोह_ माया से निकल जाऊंगा 😊🙏❤️-
अमीर भले न बन पाऊं पर साथ हमेशा रहने का वादा जरूर निभाऊंगा,
Ae दोस्त अगर पड़ी कभी जरूरत मेरी तो बोलना ,
तेरी वाली को घर से उठा ले आऊंगा 😂🥰😏😎-
ए बादल गरजना छोड़ दे , ए सावन बरसाना छोड़ दे।
जो छोड़ गए मेरे यार को किसी और के खातिर ,
खुदा करे यार उसका भी उसे छोड़ दे उसे किसी और के खातिर।-
बेहपनाह इश्क के बावजूद हराजों दफा सताया गया हूं।
मैने जिसे सालों तक अपना माना , मैं उसका कोई नहीं ये बात उसी से बताया गया हूं😊।
-
Aye dost agr pdi jarurat kbhi teri to sambhal lena mujhko .
Aur Agr fas jau kbhi inn jhute mohabbat k bazaaron me
To ek rehm hi smjh kar iss daldal se nikaal lena mujhko.🥺-
इस बेरुखी दुनिया को हम भी छोड़ जायेंगे ।
अभी जिंदा हूं तो रूला लो जितना चाहो ,
जिस दिन दुनिया से जायेंगे सुशांत भाई के जैसे ही लाखों k dil tor जायेंगे-
Aapki mohabbat ne hme v akele jina sikha diya
sarab bhaut buri chese hai aisa mujhe lgta tha kambakt ishq ne ise v pina sikha diya,.-
मुझे हँसा कर रुलाने की आदत नही गयी तुम्हारी ।
तुम्हारे एक बार बुलाने पर दौरा चला आता हूँ मैं ,
शायद इसीलिए मेरे प्यार को ठुकराने की आदत नही गयी तुम्हरी।-
झुक जाए ये सर हर किसी के सामने ,अरे हट ! डरते नहीं किसी के बाप से।
ये सर बस मेरे महादेव के सामने झुकेगा क्युकी दीवाने हम आपके।-