Danish Saini   (दानिश सैणी)
194 Followers · 200 Following

read more
Joined 13 October 2020


read more
Joined 13 October 2020
10 JUL AT 14:08

इश्क हद से ज्यादा किया था ,

बिछड़े तो मरने का वादा किया था ,

अपना वादा निभा गया आशिक़ ,

दुनिया पूछे कहा गया आशिक़ ।




-


5 SEP 2023 AT 13:17

उसकी याद जब आए तो आंखे भर जाए, इश्क़ में ऐसा कुछ कर जाइयेगा
जिस्मानी है मोहब्बत तो ये बाते फिजूल है,रूहानी है तो हद से गुजर जाइयेगा
मंजिल से बिछड़ो तो रास्ते हजार है, मेहबूब से बिछड़ कर कहा जाइयेगा
दो जिस्म एक जान सी कहानी हो दानिश, मार जाए मोहब्बत तो मर जाइयेगा

-


24 APR 2023 AT 18:26

उसको मोहब्बत अब कहता नही मै
उसके साथ भी रहता नही मैं ,
खुद को शराब बना लिया मैने
पानी कि तरह अब बहता नही मैं ,,

-


27 MAR 2023 AT 0:21

उससे बिछड़कर भी उसके घेरे में रहा !
मै सूरज होकर भी अंधेरे में रहा !

-


29 MAY 2022 AT 10:16


मेरी जिंदगी एक झूठ है मुझसे सच्चों को दूर रखना !
मैं इंसान बहुत बुरा हु मुझसे अच्छों को दूर रखना !!
की मेरे बोल जरा तीखे है संभलना दानिश !
मैं खिलौना बड़ा बत्तमीज हूं मुझसे बच्चों को दूर रखना !!

-


12 JAN 2022 AT 17:45

जब मिलो पहली दफा तो कुछ इस क़दर मुस्कुराना,
दिल खुद मिल बैठेंगे, तुम बस नजरे मिलना!

-


29 OCT 2021 AT 10:25

मेरी जिंदगी एक झूठ है मुझसे सच्चों को दूर रखना !
मैं इंसान भी बहुत बुरा हु मुझसे अच्छों को दूर रखना !!
की मेरे बोल जरा तीखे है संभलना दानिश !
मैं खिलौना बड़ा बत्तमीज हूं मुझसे बच्चों को दूर रखना !!

-


25 OCT 2021 AT 8:24

अब बोलने लगे है तुम्हारी ही बोली !
मेरे लफ्ज़ भी मुझसे गद्दारी करते है !!
और कल तक जिन्हे नागवार थे किस्से हमारे !
अब वो दोस्त भी बाते तुम्हारी करते है !!

-


11 OCT 2021 AT 9:26

ख्याल तो मेरा भी आया होगा ,
जब रकीब को बाहों में सुलाया होगा !
ना जाने कितनो को प्यासा मारा उसने ,
ना जाने कितनो को पानी पिलाया होगा !!

-


2 SEP 2021 AT 9:24

जिसे देख दिल को सुकून आए, तेरा हर किरदार रूहानी चाहिए
हर सांस में हो खुशबू तेरी, मुझे हो हवा सुहानी चाहिए
बस तू ही आखिरी तमन्ना मेरी, ना दूसरी कोई निशानी चाहिए
जिसमे नशा हो तेरे नाम का,खुदा ऐसी बिगड़ैल जवानी चाहिए



-


Fetching Danish Saini Quotes