तेरी मोहब्बत भी मुझ पे कुछ कम जुर्म नहीं करते
न जाने तेरे खयाल में कितने राह भटका हूं मैं
By Danish A Shayar And a Poet @insta, youtube, twitter-
उसने मुझसे पूछा बताओ तुम्हारी नजर में मेरी कीमत क्या है
मेरा जवाब- सच कहूं तो मेरी नजर में तुम्हारी कोई कीमत नहीं
तुम तो अनमोल हो मेरे लिए और अनमोल चीज की कोई कीमत नहीं होती
By Danish A Shayar And a Poet @insta,youtube,twitter-
बेइंतहा मोहब्बत भी नासूर कि तरह है
ये दर्द भी हद से ज्यादा देते हैं और दुन्या दारी के
खयालो से दूर भी कर देते ..
By Danish A Shayar And a Poet @insta, youtube, twitter-
क्या कहूं कहने को अल्फाज नहीं
कहना तो चाहता हूं पर दिल से निकलता आबाज़ नहीं
एक टूटा हुआ दिल है मेरे पास
इसके सिवा मेरी कुछ भी औकात नहीं
By Danish A Shayar And a Poet @ insta, YouTube twitter-
तू न सही तेरी यादें सही
इन यादों के सहारे कट जाएगी जिंदगी
मुझे तो लगता था तू बनी है मेरे लिए मैं बना हूं तेरे लिए
तू ही है मेरी जिंदगी
कभी मेरे बिना तेरा एक पल न कटता था
आज मेरे बिना तूने कैसी जिंदगी काटने की ठान ली
कितना गलत किया तुमने मेरे साथ
फिर भी तुझे यह लगता है सही
तू न सही तेरी याद सही यादों के सहारे ही कट जाएगी जिंदगी
By Danish A Shayar And a Poet @insta, twitter , youtube
-
एक शायरी दोस्ती के नाम
अब जाम के नशा से भी क़दम नहींं लुढ़कते दोस्त...
जब मेरे कदम लुढ़कते थे बो जाम का नशा नहींं तेरे
साथ का एहसास था. ...
By Danish A Shayar And a Poet at insta,twitter & youtube-
तेरा मेरा कोई ताल्लुक नहीं,
तेरा मेरे दिल की गहराई से जुड़ा निस्बत है,
तुम भी दिल की गहराई से इस निसबत को ऐसा जोड़ो
मेरी हर जरूरत को तेरी जरूरत पड़ जाए और तेरी हर जरूरत को मेरी जरूरत पड़ जाए
By Danish A Shayar And a Poet @ insta , YouTube and twitter-
कभी मेरे हर हाल से तुम बाकिफ हुआ करते थे
आज मेरा हाल तेरे दिए गम से बेहाल है
कितनी जोर जोर से देता हुं आवाज़ तुझे
कहां वस गए तुम जो मैरी आबाज तुम्हे सुनाई नहीं देती
हर घड़ी मेरा दिल मुझ से ही पूछे ये सवाल है
By Danish A Shayar And a Poet
@insta,youtube & twitter-
तुम जो मील जाओ अगर हम छोड़ देंगे दुनियादारी
वैसे भी तुम मिल जाओगे तो कुछ पाने की ख्वाहिश कहां रह जाएगी
By Danish A Shayar And a Poet-
न कर तू वायन इजहार ए मोहब्बत ऐसे
जिसमे तेरे मेरे दरम्या कोई दुरी कायम रहे-