इश्क़ नही देता इजाज़त बेईमानी की,
इश्क़ मतलब ही सिर्फ खुद्दारो से रखता है .....-
Dâmini Tripăthi
(Damini "Bekal")
1.1k Followers · 15 Following
Bekal's 🎭🙏
Joined 2 May 2018
30 JAN 2022 AT 21:58
12 DEC 2021 AT 23:12
इश्क़ मेरे......
हमें नजरेे जुबां से ढेर ना कर
तू नशा है, चढ़ जा देर ना कर...-
10 DEC 2021 AT 0:03
ना शाम ढल रही, ना पहर बीत रहा
बेइतिहान दर्द है ,इश्क पर कहर बीत रहा....
-
8 DEC 2021 AT 18:35
जब भी आना अच्छा ख्याल लेकर आना
सुनो!
ठंड बहुत है एक अच्छी शाल लेकर आना ...-
2 DEC 2021 AT 19:30
तुम खामोश थे जब
मैने औरों को सुनना छोड़ दिया
मैं चुप हूं
अब सुनो मुझे...-
20 NOV 2021 AT 22:59
देखो ना ,
सर्द है मौसम की बेवफाई चुभ रही
तुम बिन "ऐ दिल" तन्हाई चुभ रही .....
-
13 NOV 2021 AT 19:22
बरसती रातों का कोई मौसम नही होता
ये अक्सर दिल से होकर आंखो से बरस जाती है
-
12 NOV 2021 AT 20:05
बेफिक्र रहो मेरे किरदार को लेकर
मैं लगने वाली अच्छी आदत हूं ......-