damini sharma   (Damini sharma)
28 Followers · 2 Following

authoress
Joined 24 January 2021


authoress
Joined 24 January 2021
22 APR 2021 AT 19:10

सारा दिन ख्वाबों में घूमते हो ,
एक बात सच बताना.....
पैरों में दर्द होता होगा रात में

-


20 APR 2021 AT 14:52

जंगली जड़ी-बूटी जैसा है मेरा मिजाज
किसी को जहर तो किसी को दवा सा है मेरा इलाज

-


12 APR 2021 AT 21:29

दिल है कि सुनता नहीं
ओर हम हैं कि किसी को सुनाते नहीं

-


11 APR 2021 AT 13:01

जिस्म मेरा तो पहनावे का अधिकार भी मेरा ही होगा
गलती मेरी तो फैसला लेने का अधिकार भी मेरा ही होगा

-


7 APR 2021 AT 15:14

खुदखुशी से बेहतर
इश्क़ है जनाब उसमें जिंदा तो रहते हैं
खुद की खुशी के लिए

-


6 APR 2021 AT 22:48

मेरे बापू ने मेनू एक गल्ल सिखायी है

" हौसला होना चाहिये पुत्तर ज़िन्दगी ता
कितते भी शुरू किद्दी जा सकदी है "

-


4 APR 2021 AT 22:25

जले पर नमक छिड़कने का काम करते हैं

-


3 APR 2021 AT 22:56

बुरे वक़्त का लम्हा हूँ
अंधा , गूंगा,बहरा हूँ

-


31 MAR 2021 AT 14:30

वो ऊपर वाला सब
जानता है मेरे बारे में
वरना बचपने की उम्र में ना
सिखाता तजुर्बों के बारे में

-


31 MAR 2021 AT 14:22

तुम बोलने से पहले
हिसाब करते रहना
क्योंकि हम तो
बदला बेहिसाब करेंगे

-


Fetching damini sharma Quotes