ढूंढता है जो खुशी दूसरों में तू,
कभी खुद के साथ बैठ कर तो देख।-
Dakshata Jalal
(दक्षता)
135 Followers · 38 Following
सिलसिले बहुत कुछ बयां करते है।🖤
दायरे बड़ाए जा सकते है अगर कोशिशें की जाए तो।🌈
Pisces🐟
दायरे बड़ाए जा सकते है अगर कोशिशें की जाए तो।🌈
Pisces🐟
Joined 3 April 2020
10 FEB 2024 AT 18:53
शांति की तलाश में घर से निकले हम,
पता चला सुकून तो घर ही छोड़ आए।-
5 OCT 2023 AT 22:20
वो उस इकलौते सितारे जैसा है मेरी जिंदगी में,
जो मेरी हर रात को खूबसूरत बनाए रखता है।-
26 JUL 2023 AT 22:43
कुछ ख्वाब मेरे अधूरे रह गए,
उन जिम्मेदारियों के पुलंदों के तले।-
15 MAY 2023 AT 13:35
मेरी मां, तुमने कभी हार ना मानना सिखाया मुझे,तुमने जीवन का सार समझाया मुझे,अपनी हर इच्छा को मार बेहतर जीवन दिलाया मुझे,वादा है मेरा भी तुम्हारे हर संघर्ष का फल दिलाऊं मैं,जो सुकून तुमने खोया उसको पुलंदे में बंध तेरी झोली भर जाऊं मैं।
आपकी परछाई-
दक्षता✍🏼😊-
12 JUN 2022 AT 1:33
मेरे अंदर का वो हिस्सा अब टूट चुका है,
जिसने आज तक हिम्मत से बांधा था मुझे।-
20 MAY 2022 AT 12:16
तेरा मुझे इतनी चोट पहुंचने के बाद भी,
तुझ तक ही ,ठहरी हुई हूं मै,
जरा सोच कितनी बेइंतहा मोहब्बत की होगी तुझसे।-