UPSC Love story
——————————
हमारी 10 नहीं, हमारी तो 1 ही👧 भारी है !
दिखने में तो 💁सीधी बाकी ÛPŠČ की दीवानी है!!
ना💑 बाबू ,ना👐 सोना, ना चांदी, ना 💎 हीरा ना, मोती की यारी है!
हमसे तो बस इतना ही पूछती💬
और बताइए sir....
कैसी चल रही है आपकी ŪPŠČ 📖 की तैयारी है !!-
कि जिसने जिम्मेदारी दी, उसकी जिम्मेदारी आज वापस कर दी!
उसने कहा–: एक बार कोशिश कर,मैंने कई बार कोशिश की !!
हद तो तब हो गई- जब दिल और दिमाग की बहस छिड़ गई !
दोनों पहुंच गए रूह की अदालत में, रूह ने एक ऐसा फैसला दे दिया!
दिल से कहा·: मैंने पहले ही मना किया था!और दिमाग को कुछ अलग बता दिया!!
Love is time pass only....
Sorry my god father...
That is not your chose.
Because the quality that you told is not in him.-
POLITICS OF TODAY
कि आज-कल राजनीति में, नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं!
किसी को धर्म से, तो किसी को जात से बांटा जा रहा है !!
और जनाब यही राजनीति है क्या, यहां तो इंसान को इंसान से काटा जा रहा है !!!
और चुनाव से पहले कहीं मुर्गे, तो कहीं दारू के ठेके खोल दिए जाते हैं !
और वादों की तो संख्या ही भूल जाएं, उससे तो ज्यादा वादे बोल दिए जाते हैं।।
और चुनाव का वक्त पास हो तो ऐ राजनेता जनता के पैरों में झूल जाते हैं।
और एक बार चुनाव क्या खत्म हुआ,ये अपने वादों को किस्से और कहानी की तरह भूल जाते हैं।।
-
कि जब रुकना ही था तो बढ़ा क्यों।
और जब भागना ही था तो लड़ा क्यों।।
मंजिलों को भी उनकी औकात दिखा दे,
आने वाले इस नए साल में।
मुकद्दर में लिखी लकीरों को मिटा दे,
तू हर हाल में।।
डरता क्यों......
तेरे नाम से नोट क्या, हर सिक्का चलेगा।
और बादशाह की भी क्या औकात तेरे सामने तो
इक्का ,♠️ भी फीका पड़ेगा।।-
कि हर गलती को जिसने मुझे बड़े प्यार से समझाया है।
गलत रास्ते की बात मत करना, क्योंकि चलना भी मेरे बाप ने सिखाया है।।
बुराई कैसे कर दूं उसकी, हर क्षण उसका ही तो मेरे सिर पर हाथ है ।
दुश्मनों की औकात नहीं कि मेरे जिस्म को भी छू ले, क्योंकि त्रिलोक का मालिक भी तो मेरे साथ है।।
और बैकुंठ का मालिक कहते हैं उसको,
और कण-कण में उसका वास है।
मुश्किलें कैसी भी हो उसमें भी कोई बात है,।।
उसकी मुस्कान ही बता देती है
कि तेरी तकलीफे भी बहुत खास है।।
👑(– dada bhai 07 ) 🌹
-
कि बेवफाओं को उनकी औकात भी दिखाएंगे ।
जरा सब्र तो रख मेरी रानी...
होने तो दे बस, UPSC clear.तुझे तो पूरा स्वर्ग घुमाएंगे ।।-
कि मत छेड़ उसे वो भावक्ति आग है।
तू जिसे चेला समझ रहा वह चेला नहीं।।
बल्कि तुम सब का बाप है।।।
ÃPÑÂ BHÅĪ
-
कि रक्षा इस पावन पर्व पर हमको मिलकर यह कदम उठाना है।
बहन बेटी किसी की भी हो हर बेटी के इज्जत को बढ़ाना है।।
और साक्षरता में हो, NO.1 इसलिए हमें हर बेटी को पढ़ाना है!
भारत की इस पावन मिट्टी को हमको स्वर्ग बनाना है !!
रक्षा के इस पावन बेला पर बेटियों को NO 1 पर लाना है |||-
कि क्या लिखूं 🇮🇪 तिरंगे के बारे में,
उसे देख कर मेरा सिर हर बार सम्मान से 👲 झुका है !
और 📖 राष्ट्रगान की बात करते हो तुम,
उसे सुनकर तो, मेरा पैर अपने आप🕴️ रुका है !!
और जहां की जलवायु और सुंदरता दुनिया में बेमिसाल है।
जहां का बच्चा , बच्चा नहीं ?, बल्कि दुश्मन के लिए काल है।।
यही तो हमारे भारत की खास बात है ,इसीलिए हर बच्चे के दिल में बसा 🇮🇳 हिंदुस्तान हैं।।।
HAPPY
INDEPENDENCE
DAY
(dada bhai 07)
-