dabbu♡   (dabbu ♡)
1.3k Followers · 3 Following

read more
Joined 10 May 2020


read more
Joined 10 May 2020
11 JUN AT 13:14



उसे यादों में भी संभाल रखा है
वो आएगा कभी लौट कर ,,,ये भ्रम भी मैने पाल रखा है ......

-


22 MAR 2024 AT 12:33

तुम्हे याद करने के लिए
तुमसे इज़ाजत नहीं माँगी
कैद होना चाहती हूँ तुझमे
खुदको तुझसे रियायत नहीं माँगी
ए- ख़ुदा
कोई गलती हो जाए उससे
तो माफ़ कर देना
बस ख़ुश रहे वो
उसके हीफाजत के सिवा ,
मैं तुझसे खुदकी सलामत भी नहीं माँगी....♡

-


1 SEP 2023 AT 15:30

एहसास तेरे होने का
दिल मे उसे एहसास ही रहने दो
तुम नहीं हो साथ
पर उसे मेरे पास रहने दो
है जरूरत तुम्हारी इतनी
जैसे मेरे धड़कनों को सांसों की तरह
हक़ीक़त में न सही
पर अपने ख़्वाब में तुम मुझे खाश रहने दो....

-


23 JUL 2023 AT 11:21

कुछ रिश्ते.........

-


24 MAY 2023 AT 12:36

इश्क़ किया है मैंने भुला दूँ कैसे
इस गलती की ख़ुद को सज़ा दूँ कैसे
कोई तो होगा तरीका जो तुम मेरे हो जाओ
ऐसे किसी और को जिंदगी जीने की वजह दूँ कैसे ....

-


23 MAR 2023 AT 16:19


मैं नहीं उसका वो मेरा बे-शक़ है
बे इंतिहा उसे चाहना मेरा हक़ है
उसको तो मेरी कोई परवाह नहीं
पर उसकी फ़िकर मुझे हर वक़्त है..

-


11 OCT 2022 AT 10:31

कितना आसान है न
किसी से
प्यार कर लेना
पर
उतना ही मुश्किल है
उस प्यार को
बनाए रखना
उस
एक शख़्स के खातिर

सदा के लिए........

-


19 JUN 2022 AT 9:43



ବାପା ତମ ତୁଲନା କରିବି ମୁଁ କାହା ସାଥେ
ସଂସାରର ସବୁ ଦୁଃଖ ସହି ଦିଅ କେମନ୍ତେ ll


-


9 JUN 2022 AT 11:12


कभी वो वक़्त भी आता है
जब कोई साथ नहीं होता
अपनों के बीच भी कोई
खास नहीं होता
वैसे तो सभी कहते हैं
की वो हमारे अपने हैं
पर जिसे हम दिल का हाल सुनाए
वो हमारे पास नहीं होता ll

-


27 FEB 2022 AT 11:04

जितना भी दर्द मिले उससे दर्द नहीं होता
जो दिल में बसा होता है
ए coffee वालों तुम्हे क्या पता
आख़िर चाय में कितना नशा होता है ll

— % &

-


Fetching dabbu♡ Quotes