उसे यादों में भी संभाल रखा है
वो आएगा कभी लौट कर ,,,ये भ्रम भी मैने पाल रखा है ......
-
💞💞just Love to write....
Thanx for ghuming my profile ❤🥀
🍫🍫 🍫🍫❤... read more
तुम्हे याद करने के लिए
तुमसे इज़ाजत नहीं माँगी
कैद होना चाहती हूँ तुझमे
खुदको तुझसे रियायत नहीं माँगी
ए- ख़ुदा
कोई गलती हो जाए उससे
तो माफ़ कर देना
बस ख़ुश रहे वो
उसके हीफाजत के सिवा ,
मैं तुझसे खुदकी सलामत भी नहीं माँगी....♡-
एहसास तेरे होने का
दिल मे उसे एहसास ही रहने दो
तुम नहीं हो साथ
पर उसे मेरे पास रहने दो
है जरूरत तुम्हारी इतनी
जैसे मेरे धड़कनों को सांसों की तरह
हक़ीक़त में न सही
पर अपने ख़्वाब में तुम मुझे खाश रहने दो....-
इश्क़ किया है मैंने भुला दूँ कैसे
इस गलती की ख़ुद को सज़ा दूँ कैसे
कोई तो होगा तरीका जो तुम मेरे हो जाओ
ऐसे किसी और को जिंदगी जीने की वजह दूँ कैसे ....
-
मैं नहीं उसका वो मेरा बे-शक़ है
बे इंतिहा उसे चाहना मेरा हक़ है
उसको तो मेरी कोई परवाह नहीं
पर उसकी फ़िकर मुझे हर वक़्त है..-
कितना आसान है न
किसी से
प्यार कर लेना
पर
उतना ही मुश्किल है
उस प्यार को
बनाए रखना
उस
एक शख़्स के खातिर
सदा के लिए........-
कभी वो वक़्त भी आता है
जब कोई साथ नहीं होता
अपनों के बीच भी कोई
खास नहीं होता
वैसे तो सभी कहते हैं
की वो हमारे अपने हैं
पर जिसे हम दिल का हाल सुनाए
वो हमारे पास नहीं होता ll-
जितना भी दर्द मिले उससे दर्द नहीं होता
जो दिल में बसा होता है
ए coffee वालों तुम्हे क्या पता
आख़िर चाय में कितना नशा होता है ll
— % &-