दागदार   (नैना_दागदार.... ✍️)
327 Followers · 1 Following

🕉🕉
Virgo♍
Doctor
Ambivert
Joined 14 October 2017


🕉🕉
Virgo♍
Doctor
Ambivert
Joined 14 October 2017
19 MAR AT 0:11

आओ लगाएँ आग फिरसे,
उम्मीदों की उस बर्बाद फसल को...,
अश्कों से सींचते आये हैं जिसे।

-


7 MAR AT 23:52

बर्बाद होने के हजार रास्ते थे,
हमने इश्क़ को बख़्श दिया।
नज़रों से कहा था उसने इक बार,
तू मेरा है।

-


23 FEB AT 16:07

तुम हजार बार बिछड़ोगे, मैं लाख बार पीछे आऊंगा।
तुमने एक बार हाथ थामा है, मैं सात जनम साथ दूंगा।।

-


23 FEB AT 0:24

जरा सी भी बात नहीं करते अब, बोहोत बातें किया करते थे जो।
हुआ यूँ कि... बोहोत सी बात कह गए, जरा सी बात पर वो।।

-


20 FEB AT 1:24

लत ज़हर की लग जाये तो सांप भी पराया नहीं लगता,
और हासिल गर हो जाये तो चाँद भी चाँद नही रहता।।

-


16 FEB AT 23:15

मुसलसल तिनका तिनका हो कर मरने से बेहतर है कि एक मुश्त जान दे दी जाये...,
सिखाती रही दुनिया ये हर कदम पर...,
मगर कम्बख्त रूह ने दर्द की हर हद,
हर दलीज को आजमाने की जिद्द कर रखी है।

-


15 FEB AT 20:15

Distance is the only answer to disrespect. Don't react, don't argue, don't dive into drama. Simply remove your presence. When you step away from disrespectful situations or individuals, you protect your individual well being. It allows you to maintain your inner calm.

-


31 JAN AT 14:11

पिलाते रहे जबतक वो अपनी नज़रों से,
रहे होश में हम भी,
फिर हुआ यूँ कि...,
जुल्फें लहरा दी उन्होंने अपनी।

-


31 JAN AT 13:52

ये जो बिछड़ रहे हो तिनका तिनका हो कर,
तुम कुछ दिन के लिए रूठ भी तो सकते थे।

-


29 JAN AT 13:26

दुनिया में हूँ, दुनिया का तलबगार नहीं हूँ।
बाजार से गुजरा हूँ, खरीदार नहीं हूँ।।

-


Fetching दागदार Quotes