ये सलीका भी ज़िन्दगी का सबको आना चाहिए,
फ़ीका पड़ने लगे हुनर तो उसे आज़माना चाहिए।।-
🏠 Uk14 🏁🏁
🎂 April 8
✒️ Likhna mera shauk bhi h or jaroorat bhi...
Mera wa... read more
चढ़ा है शौक सबको यहाँ इश्तेहार होने का,
मासूम सा आदमी अब भटकना चाहता है।।-
There is a lot to say but where to start is a problem....
I see you for the first time, love and confess you, try hard to make you my own, wait for you or lose you.
My heart never considered you separate from myself and fate could never make you mine.-
अगर
तो देखो कभी दिल में मेरे,,
कि कितनी गहराइयों तक मुझमें
समा चुके हो तुम।।-
इश्तेहार किया था खुद को हमने इसी ख्वाहिश से "वियोगी"।
जब चर्चे होंगे शहर में तो नाम, उनके लबों पर भी आएगा।।-
ये ही कश्मकश थी जेहन में मेरे,,
बस उनका चेहरा याद आया
और हम शायर हो गए।।
(भले बुरे ही सही😉😉)-
ठहरा है वक़्त भी इसी उम्मीद में "वियोगी"।
हो जाए दीदार मेहबूब का आख़िरी साँस से पहले।।-
पूछेगा हर ख़ैरख़्वाह से तू वज़ह अपनी सज़ा की,,
छोड़ेंगे तुझे "वियोगी" कुछ ऐसी अदा के साथ।।-