D. Siddiqui  
981 Followers · 332 Following

read more
Joined 21 June 2019


read more
Joined 21 June 2019
5 AUG 2022 AT 0:34

Suna tha mohabbat jina sikhati h
Par Kya faida aisi mohabbat ka.
Hum jiske liye sab thukra rahe h.
Wo khud mujhe thukra rhi h.

-


12 JUN 2022 AT 0:06

Use ummeed hain humse,
Aur main wada nhi karta.
Mohabbat bepanah hain,
Phir bhi na jane ye dil kyun hain darta.
Sirf mohabbat nhi zimmedariya bhi h mujhpe.
Phir main sirf teri mohabbat pr kaise marta.
Ek sukoon nhi hain mere pass.
Nhi to main tere har jakham bharta.

-


28 JAN 2022 AT 12:41

तू चली गयी तुझे मेरे हालत का अंदाजा हैं क्या ?
हम जीते जी मरे, ये तेरा इरादा हैं क्या ?
तुम कहती हो हमें तुमसे मोहब्बत कम हैं ।
तुम्हे हमसे ज़्यादा हैं क्या ? — % &

-


26 JAN 2022 AT 1:08

सोच रखा हैं मचाएंगे धमाल एक दिन ।
जो नकारा समझते हैं देखेंगे कमाल एक दिन ।
पैसो के तंगी के कारण खोया हैं बहुत कुछ हमने, दोस्तों उसी पैसो से कराएँगे बवाल एक दिन। — % &

-


26 JAN 2022 AT 0:28

तेरे हर सवालो का जवाब हूँ मैं,
हसरत पूरी हो बस ख़्वाब हूँ मैं ।
वैसे तो बहुत कम लोग जानते हैं मुझे,
पर तेरे लिए बेनक़ाब हूँ मैं। — % &

-


22 JAN 2022 AT 21:15

ये नई नई बेचैनियां, ये नए नए ख्याल,
क्या हो रहा हैं ये कुछ समझ नही आ रहा यार।
आने वाला हैं ज़िन्दगी में बुरा वक़्त,
या दस्तक दे रहा हैं किसी महबूब का प्यार।

-


21 JAN 2022 AT 23:48

बिना तेरे, तेरी याद में हम खुशियों को तरस रहे हैं ।
जब से तू गयी हैं, हम बिना पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं।
याद है, जब तूने पहना था, वो शादी का लाल जोड़ा,
उस मंज़र को याद करके आजतक आँखे बरस रहे हैं।

-


20 JAN 2022 AT 2:20

तू भूल गयी हैं प्यार अपना ।
तुझे याद दिलाना मैं फ़र्ज़ समझता हूँ ।
और तुम जा रही हो किसी और का हाथ थामने,
जा अपनी बरबादी तुझपर क़र्ज़ समझता हूँ।
इश्तेमाल करती थी तुम जिन कसमो को शिफा बनाकर,
उन्ही कसमो को मैं मर्ज़ समझता हूं ।
तुम कहती हो मेरे अब्बा की खुशी है उसके संग शादी में,
मैं अब्बा और तुम्हारे खुशी में फर्क समझता हूंँ।

-


4 JAN 2022 AT 22:57

एक आदत सी हो गई है मुझे तुमसे बात करने की। फुर्सत नहीं मुझे किसी और चीज को याद करने की। आओ...चलो हम एक हो जाए मोहतर्मा,
और ताकत नहीं मुझमें दूरी बरदास करने की।

-


20 NOV 2021 AT 18:45

Paid Content

-


Fetching D. Siddiqui Quotes