Why everything is blurry....-
you can't get much
done in life
if you only work
on the days when
you feel good-
बैठा हूँ नाराज़ होकर उनसे
अभी ख़ुद से उलझना बाक़ी है
यूँ तो बोलता हूँ बातें कई उन्हें
है कितनी फ़िक्र बताना बाक़ी है
हैं आसान कितनी बातें उनकी नाराज़गी और जुदाई की
मुसाफ़िर ख़ुद से ख़ुद के सवाल अभी बाक़ी हैं
-
Usually in life we know that instances work in Grey.
But when it comes to the LOVE there is nothing like grey arena as it’s all white or black, you wanna be with or not.-
इक ख़्वाब कि ख़्वाबों में उसके मेरा भी ख़्वाब आ जाये
वो हाथों में मेरे हाथ दे और क़िस्मत की लकीरें बन जाये
तसवीरों को उसकी में मेरी से जोडू और ख़्वाब हक़ीक़त बन जाये
हक़ीक़त का पता नहीं मुसाफ़िर, ख़्वाबों में ही वो मेरा हो जाये
-
तुम और तुम्हारी आँखों में तनी ही जंग शायद कोई
आँखें दिल का हाल बताती हैं मुसाफ़िर
मगर अधरों को रोक लेटी है बात शायद कोई
हमें मालूम है कि तुम कुछ परेशान हो आज कल मुसाफ़िर
दिल करे तो सुनाना मसले कभी, बैठा इस चाह में शायद कोई-
सोच रहा हूँ ख़ुद को मुसाफ़िर उनसे दूर कर लूँ
कहना तो बहुत मगर अधरों पर मौन रख लूँ
ये धरती ये आसमान सब वजह हैं उनके मुस्कुराने की
फिर ग़र जो मौजूदगी से मेरी उनके रूखसार गीले हैं
ज़रूरी है की मैं ख़ुद ही ख़ुद को उनकी तरफ़ से इनकार कर लूँ-
Sometimes I feel, I don’t know who am I nowadays?
Just like everyone else who says that we don’t know you anymore, I myself don’t know who I am and what am I becoming?
It’s like am insubstantial, empty & numb with no feeling at all, looking into nothing.-
Sometimes silence is not the choice but the necessity. It’s takes me to myself and gives space to explore and experience the company of my own.
It’s been roller coaster, trying to be the happy one but seems like that page was skipped while writing the destiny.
-