Caption mai jao ..
Ye hota hai jab ek bda group hota ha dosti ka but.….
Aur fir dhere dhere log aapse aage nikalne lgte hai aur jo last mai piche rah jate hai unka koi nhi hota...
I know because I'm the last person in my group..-
I know my rules
I also know my limits
Chlo rahne dete hai
Aap apna ego rakh ... read more
यूं जिम्मेदारियों के बोझ के तले रहकर ,
न जाने कितनो की ख्वाइशों ने दम तोड़ दिया ...-
इस भीड़ में लोग छोड़ जाते है अकेले
पर उनकी याद मै कुछ ज्यादा न करो बस इतना कि
छोड़कर जाने वाले एक दिन शर्मिंदा जरूर हो...-
मेरी ख़ामोशी मै मत जाओ
देखना है तो मेरी आंखों में देखो
इस समंदर के बीच
तुम्हें एक भंवर मिलेगा...-
ये दोस्ती कभी सुखी न हो
कुछ मै कहूं कुछ तुम कहो
तुमने मुझे दोस्त बना लिया , चलो ये तो बहुत अच्छा किया
मैं सत्य से अनभिज्ञ था ,तुमने उसे पास ला दिया
अब सुखों की खुशी मै या दुखों के पहाड़ में
कुछ मै रहूं कुछ तुम रहो
तुम्हारे हृदय को मैंने सुंदर पाया , व्यक्तित्व मै भी भाव पाया
अपने इस विचलित मन के मध्य , मैंने तुम्हे जरा अपना पाया
मेरे इस विचलन को तुम थाम लो
चलो कुछ मै कहूं कुछ तुम कहो
मुझे बड़ा सा कोई काम दो ,न मुझे जरा सा आराम दो
लेकिन जहां गिर पड़ूं मै , तुम वहीं हाथ थाम लो
इस गिरते हुए व्यक्ति को जरा तुम थाम लो
कुछ में कहूं कुछ तुम कहो
अपने जीवन को तुम बेहतर आयाम दो ,अब जाओ लक्ष्य की ओर ध्यान दो
जब - जब राह से भटकने लगूं मै , तुम ग़लत राह मै जाने से रोक दो
चलो कुछ मै रहूं कुछ तुम रहो..
-
वक्त, जरूरतें, समस्या,जिम्मेदारियां
वास्तविकता कि ओर ले जाती है ....-