समता की राह पर चले निरंतर, हर मानव एक समान है;
छल दंभ द्वेष पाखण्ड से हटकर, तू भारत का विज्ञान है !
तू भारत का संविधान है, तू भारत का संविधान है…
-
हम सायादार पेड़ ज़माने के काम आए
जब सूखने लगे तो जलाने के काम आए
तलवार की नेयाम कभी फेंकना नहीं
मुमकिन है दुश्मनों को डराने के काम आए
कच्चा समझ के बेच न देना मकान को
शायद कभी ये सर को छुपाने के काम आए
वह दर्द दे जो रातों को सोने न दे हमें
वह ज़ख़्म दे जो सबको दिखाने के काम आए
~मुनव्वर राना-
बहन को शुरू से ही इतना सशक्त बनाओ
कि उसकी रक्षा के लिए तुम्हारी जरूरत न पड़े…
-
चांद औरों पर मरेगा, क्या करेगी चांदनी
प्यार में पंगा करेगा क्या करेगी चांदनी
चांद से हैं खूबसूरत भूख में दो रोटियाँ
कोई बच्चा जब मरेगा क्या करेगी चांदनी
डिग्रियाँ हैं बैग में पर जेब में पैसे नहीं
नौजवाँ फ़ाँके करेगा क्या करेगी चांदनी
दे रहे चालीस चैनल नंगई आकाश में
चाँद इसमें क्या करेगा क्या करेगी चांदनी
लाख तुम फ़सलें उगा लो एकता की देश में
इसको जब नेता चरेगा क्या करेगी चांदनी-
अग्निवीर सेना भर्ती की उम्र 17.5 साल
विवाह करने की उम्र 21 साल
रिश्ते के समय -
लड़की वाले : लड़का क्या करता है ?
लड़के वाले : अभी अभी सेना से रिटायर हुआ है ।-
Formal education will make you a living.
Self education will make you a fortune.-
All our dreams can come true.
If we have the courage to pursue them.
-
बसपा से टिकट कटेगा तो भाजपा से लड़ेंगे,
भाजपा से कटेगा तो सपा से लड़ेंगे,
अगर सपा मे भी बात नहीं बनी
तो काँग्रेस से लड़ेंगे,
लेकिन देश सेवा करके ही मानेंगे।
🙂-
जो सवाल उठे हैं जहन में, मैं सबका जवाब लूंगा
देर करूंगा भूलूंगा नहीं, हर चीज का हिसाब लूंगा
-
सर को उठाकर जीना सीखो…
जिनके सिर झुके होते हैं,
उनके सिर पर कभी ताज नहीं होते!!
-