बड़े दिनों बाद कुछ लिखने का मन हुआ
अपने पुराने कविताओं में गुम होने का मन हुआ
क्या सुकून हैं इस रंग बिरंगी दुनिया में
कभी किसी अपनो के साथ,
तो कभी अकेले में रहने का मन हुआ,
आसमान का चादर तारों से भरा हुआ
जब अंधेरी रातों में किसी से बातें करने का मन हुआ,
चलते चलते न जाने कुछ गुनगनाने का मन हुआ,
अब मेरी सहेली बस मैं ही रह गई हूं
पन्नों से अपनी बाते करती हूं
किसी दिन तुम्हें भी सुनाऊंगी मेरी बातें
जब मेरी बाते कुछ कर जाएंगी यूं ही
तुम्हारे मन को कुछ करने को चाहेंगी।-
What i can write and I cannot express... read more
I don't want to hurt your ego by letting you know my self-worth again and again. I rather chose to move on with a belief of hope, health and healing to all.
-
SPACE OF INERT FAITH
The stillness in my breath
While walking on the edge
Holding my hands of sweat
Sun is setting on the west
Hope is mix of pixie dust
Love is guiding tour of pray
Eating food at favourite place
Living life in a simplest space
Flowers grow to leave fragrance
To stay in memory of smiling face
I am happy birdie to know
I have all it to take my bait
Following shadows is past debate
You're welcome with warmth state
Dreams come true with faith
As efforts of labor grow on sale-
अच्छा लगता हैं जो मैं तुमसे कहती हूं
अपनी बातों से जो तुम्हें मनाती हूं
आए जो मेरे सिरहाने यूं ही आप तो
गुपचुप होकर अपनी पलकें झपकती हूं
कभी ठंडी कभी पुरवइया से जगाते हो
स्वर्ग सा सुंदर मेरा घर संवारते हो
तेरे रूठने से तो हाय मैं मर जाऊं
क्रोध में तुम्हारे मैं भस्म हो जाऊं
तुमसे जुड़ी हैं सांसे मेरी हर पल
जो आंखों से छलके मोती के धागे
अब ये हमारी कहानी ना मेरी तुम्हारी
जब जान जायेंगे तुम्हारी नब्स है सुहानी
पढ़ने वाले बताओ मुझे बूझो तो जानी-
MY JOURNEY TOWARDS AI
It is a constant battle
Between choice and try
I choose to be a messed up
neural network searching
For activation sigmoid sign
To cut the losses by descent trail
I am model of stochastic algorithm
Open to noise and submission fail
As my F1 score is the harmonic
Means of failure and gain
I still do silly errors that pains
Debug is an artistic intuitive fame
Mentors who point my mistakes are
The best critcs of how I improve
tools and moons of compile
Decoding where did I made mistake.
The best thing about AI is
It's Non-judgmental frame knowing
It's okay to do mistake as programming
Will correct steps to climb the next train
Deep learning is spiritual to meditative brain
Finding hidden units of your game.-
LOOK BEYOND ILLUSION OF REALM
I like privacy over posting
Expression over proving
What can I do to make
Happy and healthier life
Should be a meditative choice
I don't want to point on
Other's life or trial
Who am I to judge for
I am combination of
Trial, failure and triumph
I am perfectly imperfect
Graph of pitfall and benchmark
Goosebumps of waves comes
With respect to unwavering laugh
Luck is on your side only
When you can do what you want
To make that dream come true
Isn't cup of tea for all-
स्वतः चेतना
बड़ी मुश्किल से खुद को
प्यार करना सीखा हैं
लोगों से सुनते है सभी
करते है सब मन की ही
जो मुझ में खोया था
बचपन के अंधेरे कोनों में
क्या समझ पाएगा कोई
बिना आप बीती के सहे
हारने से मन घबराता नहीं
रोता मन मुस्कुराता भी है
आज मैं हूं तो खुशियां हैं
वरना कहने को तो दुनियां हैं
चुप रहने में जो है अब खुशी
दूसरो की तृष्णा में ना हो दुखी
विद्रोह की लहर तो उमड़ेगी ही
जो आज तू डर से रुका नहीं
पाना खोना ना मेरे बस में हैं
करनी भरनी के मंगलमय में हो-
अहंकार ही क्रोध का कारण हैं
क्रोध मुझमें छुपा भय का मूर्ख हैं
जो सोचता सब मेरे ही कारण हैं
अच्छा-बुरा, ईर्ष्या-घृणा, तुम-मैं,
भावनाओं का जीवनकारक है।
जब समझ गए की सब कुछ
मेरा नहीं समय का कारक हैं
कहने सुनने में तेरा नीरवता ही
कोई भी अव्यवस्था का ढांढस है
जो सुन रहे हो अपने मन की
बिना डरे अंतर्मन का साहस हैं
प्रभु हमेशा बसे सबके मन में
यही आध्यात्मिक जागरूकता हैं।-
I was aiming something higher
That's why I was called careless
Dreamer without plan will dire
I am sailing through this journey
learning to grow in failing and trying
Feeling intuitive to the moon tides
Listening to my emotions is healing
Something I had never tried
When we follow our true path
Guides show in natural form
Taking one day at a time to deal
Even though I am drown in hurt
As I am accepting my heart's desire
I am no scared to be living alone
After crowds of crows have been
Lurking in my balcony all my life.
Sleep, silence and solitude listens to
Echos of mind that was lost in lifestyle-
बहुत रोया हैं मन
क्या बताऊं कितना खोया हैं मन
अपनो से सपनों में खोया हैं भ्रम
तितलियों के पंख ले गया जीवन
चुपके से सिरहाने तकिए के संग
चीख जो गुसलखाने में खोई हमदम
मुस्कुराते मुखौटो का ओढ़ा दर्पण
भीख मांगता हसने को बेचारा अंतर्मन
क्या सही में बेबस हैं मेरा मन या
कमज़ोर हो रहा हालातों में गुम
मालूम नहीं कौन, कहां और कैसे
करे मन को भावनाओं से उन्मुक्त
ताकि रहे हर पल जीता हुआ मन-