I’m Come back on quote my All friend 2 years after ❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️
-
चले भी आओ तसव्वुर में मेहरबां बनकर,
आज इंतज़ार तेरा,दिल को हद से ज्यादा है.-
जिस लड़की को देखने मेरा पूरा खाँनदान गया था
आज वो अकेले ही पूरे खाँनदान को देख लेती हे ..😃😃-
हिम्मत से सच कहो तो बुरा मानते है लोग,
रो-रो के बात कहने की आदत नही रही।
-
कुछ लोग रिश्तों के साथ भी फेसबुक सा खेल खेलते हैं ....
जब मन चाहे लॉग इन करते हैं जब मन चाहे लॉग आउट करते हैं .....-
अरे माँ टेन्शन ना कर कुवैत मै मे तो ठिक हु ,
टेन्शन तो मुझे हो रही है ,अपने इन्डिया का रोज न्यूज देख कर ,
परम पिता #परमेश्वर सबकी रक्षा करे-
🌹 जय श्री राम 🌹
किसी को रंगना ही है तो मन के अच्छे विचारों से उसे रंग दो... और उसके अच्छे विचारों से स्वयं को रंग लो, क्योंकि कृत्रिम होली केवल आपका रूप बदल सकती है... मन नहीं...
🌹🌹 होली की शुभकामनाएं..🌹🌹-
महान संत, अद्भुत समाज-सुधारक, अनुपमेय रचनाकार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन।
‘मन चंगा तो कठौती में गंगा' जैसे निर्मल दर्शन के माध्यम से समाज को आडंबरमुक्त एवं समरस बनाने की प्रेरणा देने वाले गुरु रविदास जी के विचार हम सभी के लिए प्रेणादायक हैं।-