मेरे करीब आओ,
और सीने से लग जाओ
के ये जवां हो जाएं...
ये जो मेरी धड़कनें हैं,
तुम बिन कहीं रुक सी गईं हैं-
D K
(Dk)
32 Followers 0 Following
Joined 19 October 2019
5 JAN 2022 AT 11:11
17 JUL 2021 AT 9:53
जुल्फें संवारते वक्त ये जो चूड़ियाँ बजती हैं ना तुम्हारी,
यकीन मानो इससे बेहतर संगीत सुना ही नही मैंने...!-
14 JUL 2021 AT 10:55
अच्छा लगता है,
देर रात तक तेरी तस्वीर देखना
तुम्हे सोचना और फिर मुस्कुराना
तुम्हे अपना कह ज़िन्दगी बनाना,
अच्छा लगता है..
तेरी चाहत में फ़ना होना
हर लम्हा तेरा बन कर रहना
तेर पसंद को अपनी पसंद कहना,
अच्छा लगता है..
तेरे इश्क़ में मारूफ होना
तारों की बज़्म में तेरा दीदार करना
आलम-ए-खूशबू में तेरे साथ बहकना,
अच्छा लगता है..
तेरी यादें संजो कर दिल के म्यूज़ियम में सजाना
बुझती शमा में संग तेरे प्यार के "दीपक" जलाना,
अच्छा लगता है..!-
19 JUN 2021 AT 12:10
निजीकरण, का थोड़ा विरोध
तुम भी कर लो 'लड़कियों',
नहीं तो 'सरकारी दुल्हा' खो बैठोगी..!-
19 JUN 2021 AT 11:56
अब दिल नही टूट ते
अब ब्रेकअप होता है,
अब चिठ्ठियों में दर्द कहां
अब व्हाट्सएप पर दिल फॉरवर्ड होता है..!-