Life of every middle class boy😳
तुझे कब अक्ल आएगी घरवाले कहते थे जिसे
तुझे कब अक्ल आएगी घरवाले कहते थे जिसे
जिम्मेदारियों के बोझ तले सुधर गया है यह लड़का,-
❤️💛💙
ᗩᒪᕼᗩᗰᗪᑌᒪIᒪᒪᗩᕼ ᖴOᖇ EᐯEᖇYTᕼIᑎG�... read more
कि मैंने माना जनाब मैं पीता हूं
वाह खुदा बेहिसाब पीता हूं
लोग लोगों का खून पीते हैं
मैं तो फिर भी शराब पीता हूं!-
जब हम किसी से प्यार करते हैं तो
वो इंसान जैसा भी हो हम उसे
वैसे ही अपना लेते हैं
लेकिन
जब कोई और हम से प्यार करता है
तो हम उसमें खामियां ढूढने लगते है आख़िर क्युु🤔
✧☞प्यार उससे करे जो आपसे करे उससे नहीं जिसे आप करें☜✧-
CURRENT SITUATION OF MEDIA 🤐
की मारता है किसान तो मरने दो,
कोई सुशांत थोड़े ना है!
उजड़ता है खेत खलियान तो उजड़ने दो,
कोई कंगना का मकान थोड़े ना है!!-
इश्क हो रहा है तुमसे क्या किया जाए? 💕
रोक लिया जाए या होने दिया जाए? 😉❤️
-
बहके बहके ये अंदाज़ बयान होते हैं
जब आप होते है तो होश कहा होते है
🍁♥️🍁
-
अगर तुमसे कोई बात बात पर रूठ जाता हैं ना
तो अगली बार मनाने से पहले
ये बात जान जरूर लेना
की सामने वाला तुमसे नाराज़ है या परेशान!
¯\_(ツ)_/¯
-