D  
91 Followers · 63 Following

Joined 21 June 2020


Joined 21 June 2020
5 MAR 2022 AT 19:35

which brings harmony in my
heart and brain...♾✨

-


2 MAY 2021 AT 13:39

दुनिया जैसे सुनना चाहती हैं
वैसे मुझे बोलना नही आता

दुनिया के तरिको से प्यार
मुझे जताना नही आता

दुनिया से अलग हू
ये बात मै नही कहता
बस
दुनिया वालों के जैसे
बात करना और ना हि जताना हैं मुज़े आता

अहेमियत तुम्हारी क्या हैं
ये कैसेहि बताउँ मैं तुम्हें

अब तो जिंदगी का वो हिस्सा हो तुम मेरे
जिसकी कमी कोई दुसरा टुकडा
मैं खुद चाहकर भि पुरी नही कर सकता ...

#gol





-


12 APR 2021 AT 16:35

Hey , 🖐️

read in the caption ...💫😌











-


4 SEP 2020 AT 14:13



वो तुम्हे बहुत चाहते हैं

वक्त अच्छा हो या बुरा
हमेशा तुम्हारे साथ होते हैं

गलतियोन पर समझाते हैं
तुम्हारे खातीर सब से लड जाते हैं

तुम्हारी इस जिंदगी को
रंगबिरगी रंगो से भरने वाले
तुम्हारे मॉं - बाप और
तुम्हारे सच्चेे दोस्त हिं होते हैं ...

#gol






-


4 SEP 2020 AT 7:57








Life...😊

#gol






-


2 SEP 2020 AT 22:21

अधुरी सी हैं
ये जिंदगी तुम्हारे बिना
मुझे बाहों में अपनी भर लो

जो सूनना चाहती हू मैं
जुबा से ना सही
इन आँखो से हि बया कर दो

ख्वाब हुं मैं तुम्हारा
तुट जाने की
कोशिसे भी कई होगी

पर मैं चाहती हुं
मुझे कसकर तुम
अपने सिने से लगा लो

पता नहीं ये हसीन ख्वाब
कल फिर आएगा या नहीं

ये अंधेरी रात ढलने से पेहले
ता_उम्र भर की मोहब्बत
आज हि कर लो

#gol






-


2 SEP 2020 AT 9:41


हा मैं डरता हुं ...


(PLZZ read in the caption)👇



#gol




























-


28 AUG 2020 AT 13:00

डरावना ख्वाब ...🙄

वो शयतान मेरे उपर हावी होगया
ना मुझे हिलने का मौका
ना ही भागने का कोई अवसर मिला

मैं चिखा- चिल्लाता रहा
मगर दिन के उजाले मैं भी वहा कोई न आया

मैं बेबस लाचार होकर
बस वही पडा रहा

शुकर हैं वो ख्वाब था
आकर चला गया

आज भी रूह कापती हैं मेरी
ओर मरने का खयाल आता हैं मन मैं
जब- जब वो डरावना ख्वाब मुझे आया ...


#gol





















-


26 AUG 2020 AT 10:56

माना वक्त हमे सता रहा हैं
मगर जिने का तरिका भी तो सिखा रहा हैं ..

इतने सालों में जिने समझ ना पाया
उन सबका असली चेहरा दिखा रहा हैं ..











अब तो मुश्कील हालत
अपने साथी जैसे लगने लगा हैं ,

जो तकलीफ देकर भी आगे बढने को
मजबूर कर रहा हैं ..

#gol












-


25 AUG 2020 AT 23:12

ना जाने क्या राज हैं
उसके दिल के अंदर

जिसकी आँखे देखते हि लगती
किसी कातील का खंजर ..

नजर तो मानो अटक सी गयी
जो बिखेरा उसने
अपनी अदाओ का जेहर ..

असली नशा तो तब चढा ,
जब पिलाया जाम उसने
अपने ओंटोसे चुमकर ..

धीरे - धीरे बढने लगी हमारी ओर
एक पल के लिये तो लगा जैसे
वो आयी हमारी मौत का फरमान लेकर ..

ना जाने क्या राज हैं
उसके दिल के अंदर ..


#gol














-


Fetching D Quotes