which brings harmony in my
heart and brain...♾✨-
दुनिया जैसे सुनना चाहती हैं
वैसे मुझे बोलना नही आता
दुनिया के तरिको से प्यार
मुझे जताना नही आता
दुनिया से अलग हू
ये बात मै नही कहता
बस
दुनिया वालों के जैसे
बात करना और ना हि जताना हैं मुज़े आता
अहेमियत तुम्हारी क्या हैं
ये कैसेहि बताउँ मैं तुम्हें
अब तो जिंदगी का वो हिस्सा हो तुम मेरे
जिसकी कमी कोई दुसरा टुकडा
मैं खुद चाहकर भि पुरी नही कर सकता ...
#gol
-
अधुरी सी हैं
ये जिंदगी तुम्हारे बिना
मुझे बाहों में अपनी भर लो
जो सूनना चाहती हू मैं
जुबा से ना सही
इन आँखो से हि बया कर दो
ख्वाब हुं मैं तुम्हारा
तुट जाने की
कोशिसे भी कई होगी
पर मैं चाहती हुं
मुझे कसकर तुम
अपने सिने से लगा लो
पता नहीं ये हसीन ख्वाब
कल फिर आएगा या नहीं
ये अंधेरी रात ढलने से पेहले
ता_उम्र भर की मोहब्बत
आज हि कर लो
#gol
-
डरावना ख्वाब ...🙄
वो शयतान मेरे उपर हावी होगया
ना मुझे हिलने का मौका
ना ही भागने का कोई अवसर मिला
मैं चिखा- चिल्लाता रहा
मगर दिन के उजाले मैं भी वहा कोई न आया
मैं बेबस लाचार होकर
बस वही पडा रहा
शुकर हैं वो ख्वाब था
आकर चला गया
आज भी रूह कापती हैं मेरी
ओर मरने का खयाल आता हैं मन मैं
जब- जब वो डरावना ख्वाब मुझे आया ...
#gol
-
ना जाने क्या राज हैं
उसके दिल के अंदर
जिसकी आँखे देखते हि लगती
किसी कातील का खंजर ..
नजर तो मानो अटक सी गयी
जो बिखेरा उसने
अपनी अदाओ का जेहर ..
असली नशा तो तब चढा ,
जब पिलाया जाम उसने
अपने ओंटोसे चुमकर ..
धीरे - धीरे बढने लगी हमारी ओर
एक पल के लिये तो लगा जैसे
वो आयी हमारी मौत का फरमान लेकर ..
ना जाने क्या राज हैं
उसके दिल के अंदर ..
#gol
-