D. Anand   ("आनन्द")
124 Followers · 149 Following

साहित्य,इतिहास,आर्ट सिनेमा और किताबो का मुरीद
Joined 20 September 2018


साहित्य,इतिहास,आर्ट सिनेमा और किताबो का मुरीद
Joined 20 September 2018
29 APR AT 22:34

अगर प्यार एक पल को भी कम हो गया होता
न जाने क्या करता क्या कर गया होता
जब मालूम हुआ तुम किसी और को चाहते हो
अगर एक पल को भी तुमसे नफ़रत हो जाती
मैं अपनी ही नजरो के गिर गया होता
मोहब्बत कल थी जितनी,उतनी आज भी तुमसे
न नाराजगी कोई न हक नाराज होने का
आखिर उम्रभर यूंही चाहोगे यह शर्त तो न रखी थी
यह सौदा यह बनियापन मेरी जान ले लेता
अगर मोहब्बत में
बेवफाई के बदले बेवफाई का इरादा कर गया होता।

-


24 APR 2021 AT 10:00

हो सुबह, दिन गुजरे, शाम ढले किसे परवाह
बस किसी रात तेरे ख्वाबों का एक कारवां गुजरे

-


24 APR 2021 AT 9:34

दफना दिया गया मुझे चांदी की कब्र में
मैं जिसे चाहती थी वो लड़का गरीब था
- अंजुम रहबर

-


15 FEB 2021 AT 17:39

कितने कपड़े
किसके तन पर
कुछ फर्क नही पड़ता यहां
नोचने वाले
नजरो से नोचते है
एक एक धागा
एक एक तार
राह चलती लड़कियों के
खड़ी लड़कियों के
बैठी लड़कियों के
कोई सिखाओ
इन हवसी आंखों को सलीका
कोई इनको भी पहनाओ कपड़े
सलीके के..

-


14 FEB 2021 AT 9:31

अब "हमारा" शेष नही कुछ
कुछ "तेरा" कुछ "मेरा" है
इश्क़ में दिल दो टूटे है
एक तेरा एक मेरा है
सब खत्म हुआ आ हिसाब कर ले
अब से खुशी तेरी गम मेरा है

-


7 FEB 2021 AT 18:42

आनन्द

-


1 FEB 2021 AT 18:26

आनन्द

-


28 JAN 2021 AT 18:57

सुना था बड़ी ताकत होती है कलम की धार में
पर यहां तो सब बिके पड़े है सियासी दरबार में
सत्ता ही राष्ट्र जिनका और चाकरी ही राष्ट्रधर्म
हर खबर झूंठी छपती है अक्सर ऐसे अख़बार में

-


28 JAN 2021 AT 18:07

तुझे थोड़ी ही सही सियासत तो आनी चाहिए
तु आज फिर ठगा गया है तेरी भलमनसाहत से।

-


3 JAN 2021 AT 20:24

तुझको चाहा तुझको पूजा प्रीत न तेरी कभी ठुकराई
फर्ज की राह चुनी बस मैंने, की नही तुमसे वेवफाई
रब से जब भी मांगा मैंने केवल इतना ही मांगा
तेरे हिस्से खुशियां लिखदे,मेरे हिस्से तेरी तन्हाई।

-


Fetching D. Anand Quotes