cute Angel   (@poetrystaan of Shaheen)
4.3k Followers · 765 Following

read more
Joined 6 September 2019


read more
Joined 6 September 2019
8 SEP 2022 AT 23:22

जमाना क्या लूटेगा हमारी खुशियां,
हमने तो खुद अपने हाथों से अपनी खुशियां लूटा दी।।

-


6 AUG 2022 AT 9:40

के लिखा है तुम्हें , तुम्हें बताए बिना,,
के लिखा है तुम्हें, तुम्हें बताए बिना ।।
तुम पढ़ लेना हर एहसास मुझे जताएं बिना,
चूम लेना लिखी लकीर इतराएं बिना ,
के चूम लेना लिखी लकीर इतराएं बिना ,
जैसे चूमते हो हमारी तस्वीर शर्माएं बिना ।।
मुस्कुरा देना धड़कन से ,
के मुस्कुरा देना धड़कन से , पलकें भीगाएं बिना ,
जैसे मुस्कुराते हो हमें देख दिखाए बिना ।।
और चाहते हो कितना ये मालूम है मुझे ,
अब वो हर रिश्ता कुबुल जो जोड़ दे तुमसे मुझे।।
निखरना इश्क में तुम बिखरने की बात छोड़ो,
जैसे निखरता है कोई हीरा पछताएं बिना ।।
मैंने लिखा है तुम्हें, तुम्हें बताए बिना,
तुम पढ़ लेना हर लकीर, हमें जताएं बिना।।।

-


4 APR 2022 AT 3:17

आज अकेली सी हो गई हूं मैं,,,
कोई ना समझ पाया हाल ए दिल का ,,,,
शिकायत भी करू तो किस्से करू,,,
जब कुसूर खुद का ही है ,,,,
क्यों हर बातों को समझने लगी मैं ,,,
क्यों फर्क पड़ने लगा मुझे लोगों की बातों से,,
इससे बेहतर तो वो ज़माना था ,,,
जब ,,, सब बातों से बेखबर और खुद में मगन रहती थी मैं,,,
चीजों को समझने लगी हूं अब ,,,
शायद बड़ी हो गई हूं अब ।।।।।

-


24 JAN 2021 AT 12:32

.......

-


24 JAN 2021 AT 8:22

My thought

-


15 DEC 2020 AT 1:56

Listen,,😊😊
Wish me all bcz today's my day
My birthday

-


30 SEP 2020 AT 11:25

For my special one...❤
I love u soo much.....😘
Can't wait to see u my love..❤
Counting the days....🗓
The hours....⏰
The minutes...⏰
And the seconds..😔
I miss u sweetheart...❤😘

-


28 SEP 2020 AT 10:08

अपने खवाबों को उन्हीं के साथ सेयर किया करो,,
जो तुम्हारे खवाबों की कद्र करना जानतें हो।।।

-


30 SEP 2021 AT 1:58

यू तो मुसाफ़िर कई आएं पर तुम ठहर के तो देखो,,
खरे है राहों में ही तेरी तुम उस ओर मुड़ के तो देखो,,
कमबख्त दिल तो पहली रोज़ से ही तुम्हारा है ,,
तुम एक बार ख्वाबों में उतर के तो देखो।।।

-


18 JAN 2021 AT 16:05

देखी है! हां देखी,, उल्फत-ए-यार मैंने
बावजूद गुस्ताखी मेरी,, नखरे मेरी सभी वो उठाता है।।

जब कभी अश्क आये,, अबशार के दहलिज तले मेरी,, मत पुछ!
उसकी आशिकी-ए-दिल्लगी,,अपनी पलकों पर मुझे वो बैठाता हैं।।

-


Fetching cute Angel Quotes