Curious Cat😺   (अditi श्रीvastava)
1.1k Followers · 424 Following

read more
Joined 25 March 2018


read more
Joined 25 March 2018
5 APR AT 20:12

उसके साथ पूरी दुनिया घूमना,
उसका मेरा माथा और कंधा चूमना... अच्छा लगता है।

उसकी आंँखों के समंदर में डूबना,
उससे लिपटकर उसकी खुशबू सूंँघना... अच्छा लगता है।

उसकी चांँद सी मुस्कुराहट देखना,
उसके प्यार की धूप सेंकना... अच्छा लगता है।

उसके साथ तारों तले झूमना,
हरदम उसकी बाहें ढूंँढना... अच्छा लगता है।

हल्का-हल्का कभी उसका झगड़ना,
और फिर पीछे से मेरी कमर पकड़ना... अच्छा लगता है।

-


28 DEC 2024 AT 21:51

अंदर से बहुत टूट चुका है वो शख़्स,
तस्वीर से ज्यादा खामोशी उसके चेहरे पे है!

-


28 DEC 2021 AT 21:30

नाम तेरे जहांँ की सारी मिसालें कर दूंँ,,
मिटा के सारे गम खुशियों के उजाले कर दूंँ..
मान-ईमान, दिल-ओ-जाँ सब निसार तुझपे,,
चांद ज़मीं तारे.. सब तेरे हवाले कर दूंँ..!!

-


28 AUG 2021 AT 1:40

भूलकर सारी मायूसियांँ, थोड़ा मुस्कुरा देना,,
अपने चेहरे से आज सब गमगीनियांँ हटा देना.!!

फ़िर मैं पूछूंँगी तुमसे तुम्हारे दिल का पता,,
फ़िर तुम मुझे मेरा दिल दिखा देना..!!

छोटी छोटी बातों पर लड़ना–झगड़ना,,
लेकिन इनको नहीं अपने दिल से लगा लेना..!!

मैं कभी अगर सोचूं तसव्वुर में तुमको,,
हक़ीक़त में आने का कोई बहाना बना लेना..!!

जज़्बा हमेशा ऊंँचा और मजबूत रखना अपना,,
ऊंँची उड़ान भरना और अपना आसमांँ पा लेना..!!

खिड़की पर, देहलीज़ पर, दीवारों के कोनों पर,,
मेरी मोहब्ब्त का तोहफ़ा जहांँ जी आए सजा लेना..!!

-


23 AUG 2021 AT 23:31

-


15 AUG 2021 AT 9:34

जान लुटाकर दिलवाई आज़ादी,
एक दिन उनके नाम करें..
आज हिन्दू-मुसलमान नहीं,
आज जय हिन्दुस्तान करें.!!

-


27 JUL 2021 AT 21:55

अनादि हैं, अनंत हैं, रहेंगे वो ही अनवरत,,
जग के हैं आधार, हर लें प्राणियों के दोष को_
शीश पर है अर्धचंद्र, जटाओं में भागीरथी,,
कोटि कोटि है नमन भगवान आशुतोष को_!!

-


31 MAY 2021 AT 0:20

शाप से कुपित स्त्री..
अस्तित्व से भ्रमित स्त्री__

-


8 MAY 2021 AT 12:22

फ़िर से खुशियों के पल नज़र आएंँगे,,
एक दिन हम सब त्रासदी से उबर जाएंँगे..!!

अच्छे हैं, बुरे हैं, चाहे जैसे भी हैं आज,,
धीरे–धीरे मगर ये दिन भी गुज़र जाएंँगे..!!

फिर चुनावी जंग में ज़ुबानी द्वंद्व खेलेंगे,,
फिर नेता अपने वादों से मुकर जाएंँगे..!!

नहीं होने देंगे मंज़िल को आंँखों से ओझल,,
हम जलेंगे सूरज से, और निखर जाएंँगे..!!

हर मुश्किल में तुमको ही पुकारेंगे खुदा,,
तेरे दर नहीं आएंँगे तो किधर जाएंँगे..!!

-


23 MAY 2020 AT 6:34

आपको ज़िन्दगी का मुकाम मिले,,
चलो जिस राह में वहांँ बस फूल हों.!!
खुदा नवाजे़ हर खुशी से आपको,,
आपकी हर नेक दुआ क़ुबूल हो..!!

-


Fetching Curious Cat😺 Quotes