हर दफ़ा लगा
पहली दफ़ा आया
मैं
सौ - पांच सौ दफ़ा
पुरानी दिल्ली आया-
1. Write-ups @cup_o_alfaaz
2. Travel stories @love_everything_i_find
बहलता था
दिल कभी
उसकी बाहों में
अब ज़्यादातर बहलता है
दिल्ली की गलियों में-
In Purani Dilli's winding streets,
History whispers secrets sweet,
Mughal architecture stands tall,
A testament to stories untold.
Chandni Chowk's bustling crowd,
A kaleidoscope, proud,
Flavors of spices fill the air,
A sensory journey beyond compare.
Lahori Gate's ancient walls,
Echoes of a bygone call,
Sufi shrines and temples too,
A melting pot, anointed anew.
Purani Dilli, a city of old,
Where traditions unfold,
A place where time stands still,
And stories of the past, forever thrill.
-
कोई पुराना यार
मिल गया हो
जैसे
कैसी लगी तुम्हें पुरानी दिल्ली की गलियां ?-
मैं क्या पुरानी दिल्ली आया
दिल फिर से लगने लगा
दिल्ली में
@cup_o_alfaaz-
ये उलझी हुईँ तारें
पुरानी दिल्ली की
सब उलझने मेरी सुलझा देती हैँ
@cup_o_alfaaz-
लगता था पहले कि ख़ुशक़िस्मत हूं मैं
तू मिली मुझे तो यक़ीं हुआ
@cup_o_alfaaz-
अब जाके मेरी कलम से कुछ कहते बना
अब जाके मुझे ज़ोरोँ का इश्क़ हुआ
@cup_o_alfaaz-