जिन्होंने नहीं देखी कभी
पत्तों पर पड़ी बारिश की बूंदें
वो लोग जिंदगी भर
हीरे की सुंदरता के धोखे में रहें..!!🌱🥀
|~Rk
-
ग़म भी है, खुशी भी है, साथ में कायनात पू... read more
बया कर रहा हैं वक्त
लाचारी लोगो की
मैंने कल एक किसान को
अनाज़ मांगते देखा हैं...!!-
🔸🔸🌻निश्छल बच्चपन🌻🔸🔸
देखकर खेलता
बारिश में इन बच्चो को
चेहरे पर एक नूर छाया हैं
और उदास बैठा
गाड़ी में मेरा आज
अतीत में हँसता
मेरा बच्चपन घूम आया है..!!🌧️💖
~Rk☘️-
नज़र लग जाएगी मुझे मेरी ही
अगर जो उसने
मुझसे एक बार बात कर ली..!!-
जो लगते थे कभी कानों को संगीत
आज सरो का दर्द बन रहे हैं
यह बारिशों का शोर बता रहे हैं
कि हद से अधिक कुछ भी हो
तो अच्छा नहीं लगता...!!-
नेत्रों ने दिखाया जिन रास्तों को
हृदय ने मना तो बहुत किया
उस पर चलने से.......!
किन्तु क्या करें!
मना किए हुए कार्यों को
करने का शौक तो बच्चपन से रहा हैं...!
-
सुंदरता देख कर सम्मोहित मत हो जाना,
खूबसूरत चीजों के राज़ बहुत होते है..!🍁❣️-
बेवजह ख़ामोश नहीं हूं मैं
किसी वजह ने तो ज़रूर
मजबूर किया होगा...!!-
मैं चाहता हूँ इन रास्तों पर अकेले चलना
और महसूस करना चाहता हूँ
कि ऐसा क्या जादू है इन हवाओं में
की इनके छू कर गुजरते ही
यह पत्तियाँ अपनी डालियों क साथ छोड़
इनके पीछे चलने लगते हैं!
-
जो लिख कर बताना पड़े
वो एहसास नहीं,
जो कह कर जताना पड़े
वो प्यार नहीं,
और जो जैसा दिखे वैसा हो
वो आज का समाज नहीं!!-