🍁Crêã†îñg_ _Mëmørîēs🍁  
11 Followers · 7 Following

read more
Joined 26 December 2018


read more
Joined 26 December 2018

जिन्होंने नहीं देखी कभी
पत्तों पर पड़ी बारिश की बूंदें
वो लोग जिंदगी भर
हीरे की सुंदरता के धोखे में रहें..!!🌱🥀

|~Rk

-



बया कर रहा हैं वक्त
लाचारी लोगो की

मैंने कल एक किसान को
अनाज़ मांगते देखा हैं...!!

-



🔸🔸🌻निश्छल बच्चपन🌻🔸🔸

देखकर खेलता
बारिश में इन बच्चो को
चेहरे पर एक नूर छाया हैं

और उदास बैठा
गाड़ी में मेरा आज
अतीत में हँसता
मेरा बच्चपन घूम आया है..!!🌧️💖

~Rk☘️

-



नज़र लग जाएगी मुझे मेरी ही
अगर जो उसने
मुझसे एक बार बात कर ली..!!

-



जो लगते थे कभी कानों को संगीत
आज सरो का दर्द बन रहे हैं

यह बारिशों का शोर बता रहे हैं

कि हद से अधिक कुछ भी हो
तो अच्छा नहीं लगता...!!

-



नेत्रों ने दिखाया जिन रास्तों को
हृदय ने मना तो बहुत किया
उस पर चलने से.......!

किन्तु क्या करें!
मना किए हुए कार्यों को
करने का शौक तो बच्चपन से रहा हैं...!


-



सुंदरता देख कर सम्मोहित मत हो जाना,
खूबसूरत चीजों के राज़ बहुत होते है..!🍁❣️

-



बेवजह ख़ामोश नहीं हूं मैं
किसी वजह ने तो ज़रूर
मजबूर किया होगा...!!

-



मैं चाहता हूँ इन रास्तों पर अकेले चलना
और महसूस करना चाहता हूँ 
कि ऐसा क्या जादू है इन हवाओं में
की इनके छू कर गुजरते ही
यह पत्तियाँ अपनी डालियों क साथ छोड़
इनके पीछे चलने लगते हैं!

-



जो लिख कर बताना पड़े
वो एहसास नहीं,
जो कह कर जताना पड़े
वो प्यार नहीं,
और जो जैसा दिखे वैसा हो
वो आज का समाज नहीं!!

-


Fetching 🍁Crêã†îñg_ _Mëmørîēs🍁 Quotes