Dear sleep
Take me away with you
Heal my wounded soul
Clear my annoyed mind
Stay with me forever like a comfort zone-
कभी परछाई तो कभी खुद से ही बात किया करती हूं
कभी परछाई तो कभी खुद से ही बात किया करती हूं
मैं अपने ख्यालों की दुनिया में ही जी लिया करती हूं
सब पूछते हैं तुम ऐसा क्यों करती है
तब उन सब से मैं सिर्फ तेरा ही जिक्र किया करती हूं-
Relationships are like birds
If you hold tightly
they die
If you hold loosely
they fly
But
if you hold with care and love
they remain with you forever-
तू अगर समंदर है तो
मैं किनारा बनना चाहती हूं
तू अगर उजाला है तो
मैं तेरे रोशनी से दिन बनना चाहती हूं
तू अगर अंधेरा है तो
मैं तुझे ओढ़ के रात बनना चाहती हूं
तू अगर पानी है तो
मैं मछली बनना चाहती हूं
तू अगर चांद है तो
मैं सितारा बनना चाहती हूं
ज़िन्दगी के इस हसीन सफर में
मैं तेरा हमसफ़र बनना चाहती हूं-
The depiction of the setting sun
behind a mountain
is not the end
it gives
a new beginning
that has not yet dawned-
घृणा कर उन सातो दिन घर की स्त्री को
मंदिर में कामाख्या को पूजा जाता है
सोच ज़रा वो सिर्फ खून नहीं
सृष्टि का मूल आधार है
फिर भी उसे दाग या धब्बा का नाम दिया जाता है
यही लाल खून है जो पुरुष को
भविष्य में पिता बनाता है
फिर भी उसे अशुद्ध काहा जाता है
हां ये यही खून है
जिससे एक घर पूर्ण होता है
फिर भी उसे अशुभ माना जाता है
ये वही खून है
जो जीवन का निर्माण करती है
फिर भी इसे दाग या धब्बा का नाम दिया जाता है-
sometimes
damage by sticks is reparable
but
damage by someone's words is irreparable
for always-
हरदम जेहन में है यादें तेरी
गुम है कहीं राहतें मेरी
हरदम दुआओं में मंगु मन्नत तेरी
तुझको पढ़ा हर साम सबेरे
अब तू ही है इबादत मेरी
-