तुमसे मोहब्बत है,
दिल की हर धड़कन कहती है,
हर सांस में बस तुम्हारा नाम,
मेरे दिल की कहानी यह कहती है।-
तुम्हारे संग ज़िन्दगी के रंग,
हर दिन नया, हर पल उमंग।
सपनों की दुनिया हकीकत बनी,
तुम्हारे साथ हर खुशी मिली।-
मेहनत की मिठास,
जीवन का सच्चा रस है,
हर पसीने की बूँद में,
छिपा सफलता का वास है।-
प्रेम वह बारिश है,
जो तन-मन को भिगो देती है,
हर दर्द को मिटाती है,
नये ख्वाबों को संजो देती है।-
वक़्त की बेड़ियाँ,
जो हमें जकड़ती हैं हर पल,
ख्वाबों को तोड़ती हैं पल-पल,
उम्मीदों को मारती हैं हर एक पल।-
चाँद की चाँदनी में बसी है रात,
उसकी रोशनी से जगमग है हर बात।
एक तो ये रात चांदनी,
और उस पर मेरे चांद का साथ।-
तोड़ दो ये बेड़ियाँ,
जो डराएं अंधेरों से,
प्रकाश की ओर चलो,
हौंसले भरे सवेरों से।-
जंगल की शाही जिन्दगी अब बेमानी, बिजनेस की दुनिया में नादान हो गया।
धूमधाम की ज़िंदगी अब केवल एक सपना, काम के बोझ तले शेर का सम्मान खो गया।
जिसकी दहाड़ से कांपते थे सब, आज वही शेर, कॉरपोरेट मजदूर हो गया।
-
दिल की ख़्वाहिशें बेताब सी हैं,
चाहत की राहें अनजान सी हैं।
हर धड़कन में बसी हैं उम्मीदें,
हर उम्मीद में तेरी ख़्वाहिश ही है।-
भरोसा क्यों नहीं होता?
क्या तुम्हारा दिल नहीं रोता?
जो होता है मुझे,
तुम्हें खोने का डर,
क्या वो डर तुम्हें नहीं होता?
कितना भी समझा लूं तुम्हें,
मैं दिल की बातें,
मगर तुम्हें मेरी बातों पर
भरोसा क्यों नहीं होता?-