सपनों का क्या है आते जाते रहेंगे,
अगर रोकने की हिम्मत है तो हक़ीक़त बना कर दिखाओ ।-
Conlove fashion
(Conlovefashion)
126 Followers · 13 Following
Joined 27 May 2020
15 DEC 2021 AT 22:44
30 MAR 2021 AT 23:20
थम जाते है लम्हें तेरे आने पर
लगता है, वक़्त भी तुझ पर मेहरबान है-
15 FEB 2021 AT 19:54
वक़्त और हालात भी तभी होते है साथ
जब खुद में कुछ कर जाने की तुम में हो बात-
13 JAN 2021 AT 14:30
चांदनी लहरों को तूफ़ान बना देती है,
मौत इंसान को बेजान बना देती है ।
रास्ते पर पड़े पत्थर को पत्थर ना समझना ए मेरे दोस्त,
आदमी की चाहत उसे भगवान बना देती है ।।-
10 JAN 2021 AT 18:44
In the world of
" Meri koi feelings ni hai "
Be Someone's
"Pani pee... Haa Thik hai Pani Pee""-
9 JAN 2021 AT 11:15
बचपन की वो अमीरी अब कहां गई ।
जब बारिश के पानी में हमारे भी जहाज़ तैरा करते थे ।।-
27 DEC 2020 AT 8:31
तुम्हें पाने की चाहत ने कुछ ऐसा बना दिया
बुरा-ए-हाल इस दिल का ना हम समझ सकें-