collective world  
41 Followers · 4 Following

dont follow for unfollow .
❤shiv❤
Joined 18 May 2020


dont follow for unfollow .
❤shiv❤
Joined 18 May 2020
31 MAY 2020 AT 13:44

पर्यावरण:

बड़ा शांत था में पहले मगर बडे दर्द हुए मुझे ,
में खुद चुप रहकर रोया मगर सबको खुश रखा मैने,
सब चीज़े पाते हो मुझसे सब होता है मुजमे ,
मगर फिर भी बिगाडा मुझे ,
नही रहूंगा में शांत अब अगर फिरसे बिगाड़ा मुझे ,
अरसों बाद ठीक हुआ हूं में अब रहने देना अच्छा मुझे।।

-


13 JUN 2021 AT 12:05

मैं वो अंश हु जो खुद टूटा हो कर भी ,
दुसरो को जोड़ता चला जाता हूं ,
अगर कोई पूछे मेरा हाल तो उसको भी अच्छा बताते चला जाता हूं ,,

-


1 MAY 2021 AT 22:48

कुछ दिन गुजरे थे चैन से, अब फिर ले आयी है जिंदगी वो पल जब एक एक कर अपने पराया छूटता जा रहा है,,
एक- एक दिन जैसे साल लग रहा है, कहने को तो बहुत कुछ कर रहा है दिल, लेकिन कहने का मन नहीं,,

एक- एक पल जैसे साल लग रहा है ,कहने को तो एक पल गुजर रहा है मगर गौर तलब करे तो एक एक पल छूट रहा है,,
मगर जो भी कहो या महज़ जो भी हो रिश्ते बनाये रखे क्योंकि बंद तालो पर भी जंग लग जाता है खैर यहा तो लोग ही बंद हो गये है ।।

-


4 APR 2021 AT 16:29

It is easy to say that help him, give love, but from inside he will not understand what you gave and kept him....!😊

-


27 MAR 2021 AT 22:46

जब तक आपकी जरूरत है , तब तक आप उस जगह ,पर या उस इंसान के साथ है आपकी जरूरत खत्म होने पर या तो स्वयं हट जाए या फिर आप हटा दिए जायँगे !
या तो प्यार से या फिर नफरत से !

-


22 FEB 2021 AT 22:05

Na hm badle naa vo bdle
naa hm bdle naa vo bdle
aj bhi bt vhi he ,
magar aj bt vo nhi he !!

-


22 FEB 2021 AT 22:03

अब बात करने का भी नहीं करता है मन तुमसे ,
खैर दिल तो आज भी चाहता है तुम्हे ,
मगर मन ओर दिल की लड़ाई में मन जीत जाता है हमारा क्योंकि तुम भी तो कहा दिल से हुए थे हमारे💔

-


22 FEB 2021 AT 21:53

कहने को बहुत कुछ होता है मगर कह नही पाते है, क्योंकि हम कही ना कही रुक जाते है क्योंकि हमें एक अनचाहा डर रहता है उनके खो जाने का
ना चाहते हुए भी रुक जाते है क्योंकि हमें रिश्तो की कदर करना आता है और उनके खो जाने का डर रहता है 😣😩

-


18 FEB 2021 AT 23:08

ya to tu muje apna le yaa fir mot ka farman dede ,,
jo bhi ho shaan se ho chahe ho mohabbat chaho ho mot 😩

-


16 FEB 2021 AT 23:18

वो कहती रह गयी कि फिर आउंगी
वो कहती रह गयी कि फिर आउंगी ,,
और हम यहां निगाहे तकते रह गए ,
कुछ समय बाद ना वो आयी ना उनकी बातें ,,
आया तो उनका फरमान की वो तो आये कहा ,,
की वो तो आये कहा
वो तो किसी ओर से मोहब्बत लगा बैठि है ।।

-


Fetching collective world Quotes