Maa sabki hoti hai pyari,
Par mujhe garv hai mere baap ki zimmedari.
Duniya se rishton ka farz nibha leta hoon,
Par sukoon sirf unke paas ja ke pa leta hoon.-
रुक जाता हूँ करते-करते अपना पसंदीदा काम।
मन में आता है कुछ बोलूं अच्छा सा,
रुक जाता हूँ दुनिया की खूबसूरती को देखते-देखते।
खुद ही सपने बुनकर कुचल देता हूँ उन्हें।
बंद कर देता हूँ खुद पर ध्यान देना।
करता हूँ कभी-कभी खुद से बात,
फिर रुक जाता हूँ।
कहीं ये डर तो नहीं?-
Maine dekha hai bura bankar
Khushi bahut milti hai
Par sukun mar jata hai-
सुना है दर्द बहुत सहते हो
शौक है या आजमाते हो खुद को
सुना है नशे बहुत करते हो
छुपाते हो गम या भुलाते हो खुद को-
Be an angel within, but a monster on the outside.
That’s the way to live a stronger, better life.-
Don't waste a single minute on those who are not able to visit you when you are sick.
-
अपनों जैसा माना सबको
फिर भी दुनिया देखी मैंने
खुद के जैसा पाया सबको
फिर भी दुनिया देखी मैंने
नहीं मिला कुछ मेरे मन का
फिर भी दुनिया देखी मैंने
लगा जमाना कौड़ी भर का
फिर भी दुनिया देखी मैंने
खुद को गले लगा कर रखा
फिर भी दुनिया देखी मैंने-
नहीं वीरता उनमें जो हर पल क्रंदन करते है
छोटी छोटी बातों पे अश्रु से आंखें भरते है
रहा विजेता इस जग में जो अपना भार उठाता है
खुद के जीवन को भी वो तनिक नहीं ललचाता है
-