बचपन से जिस मिट्टी को खाकर बडी हुई हूँ उस मिट्टी का कजृ भी तो चुकाना है तुम बन जाना इन्जीनियर डाँक्टर हमे तो बस फोज मे जाना है।
-
!!!! मैं आज आप लोगो को अपने बारे मे बताती हुँ !!!!मैं एक सीधी साधी लड़की हुँ मै इंस्टाग्राम फेसबुक नहीं चलाती हूं मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है मेरा कोई सगा भाई नहीं है हम दो बहने ही है मै अंग्रेजी से पढ़ि हुँ लेकिन अंग्रेजी से नफ़रत बहुत करती हुँ बुजुर्गो के पास बैठती हुँ और बच्चों के साथ खेलती हूं सभी लोगो को ख़ुश रखती हुँ गरीबो को दान देती हुँ सबकी मदद करती हुँ कभी किसी के बारे मैं मे ना बुरा सोचती हुँ और ना बुरा करती हुँ मेरा कोई दुश्मन नहीं है मैं ज्ञान की बाते रोज किताबों मे लिख़ती हुँ मैं अभी तक चार डायरी लिख चुकी हूं मैं कभी किसी को रोता नहीं देख सकती कोई रोता तो मैं भी रोने लगती हूं अपने होठों पर हमेशा मुस्कुराहट रखती हूं और सबसे खास बात मैं अपने हिंदुस्तान से बहुत प्यार करती हूं 🇮🇳
-
8 साल की उम्र मे मै लोगो की अच्छाई बुराई को पहचानने लगी थी देश के लिए कुछ तो करना है ऐसा सोचने लगी थी गरीबो को देखकर खुद को कोसने लगी थी देश की दशा को देखकर बंद कमरे मे रोने लगी थी खेलने की उम्र मे मै देश का विकास करुगी ऐसा सोचने लगी थी देश के लिए जीऊंगी और एक दिन देश पर ही मरुंगी ऐसा जूनून ह्रदय मे छिपाकर रखने लगी थी !
-
मेरे प्यारे देशवासियो क्यों आप इस प्यार मोहब्बत के चक्कर मे पड़के अपने करियर को बर्बाद कर रहे है आपके माता पिता ने आपके लिए बहुत सपने देखे है लेकिन आप उन सपनो को मत तोड़िये उनकी उम्मीद को मत तोड़िये please !🙏🙏🙏🙏🙏
-
इस दीपाबली मैंने संकल्प लिया है की मैं अपने देशवासियो को इस अंधकाररूपी बुराई से मुक्त कराउगी और उन्हें उजाले रूपी अच्छाई की और ले जाउगी उनके जीवन को एक जलते हुये दीपक की तरह जगमगाता हुआ बनाओगी ! 🙏🙏🙏
-
हिंदुस्तान जिंदगी सिर्फ तुम्हारा लिए जी रही बरना मुझे जीना पसंद नहीं !
-
मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है की जब भी मेरी मौत हो तो मेरे देशबासी मेरे पास हो मुझे तिरंगे मे लिपटाकर दफनाया जाये और तिरंगे मे लिपटकर मेरी अस्तिया गंगा नदी मे समर्पित कर दी जाये🙏🙏🙏 !
-
मेरी जमीं आशमा मेरा हिंदुस्तान है जब तक जिन्दा हूँ मेरी जान हिंदुस्तान के लिए कुर्वान है जीना सिर्फ हिंदुस्तान के लिए है मरना भी हिंदुस्तान की चौखट पर है !
-
मैं स्वर्थी नहीं हूँ मैं धन की लालची नहीं हूँ मेरे प्यार देशवासियो मैं तो आपके प्यार की लालची आपके प्यार की भूखी हूँ मुझे ये धन दौलत कुछ नहीं चाहिए मुझे तो बस आपका प्यार चाहिए !🙏🙏🙏🙏
-
मरना तो एक दिन सबको है लेकिन बो कुर्वानी भी बड़ी यादगार होती जो देश के लिए दी जाये 🙏🙏🙏
-