Release Past
Live in Present
Your future will be Cheerful.-
शॉवर में घंटो नहाने से अच्छा है,मग्गे बाल्टी में मिनटों में नहा लो।
वेस्टर्न टॉयलेट में 6-7 लीटर पानी बहाने से अच्छा है, इंडियन वाले में कम से कम बहा लो।
स्विमिंग पूल साल के 4 महीने की जगह 8 महीने बन्द करवा लो।
गाड़ी हर हफ्ते धुलवाने से अच्छा है, कि गिले कपडों से पोछवा लो।
ऐसे तो हज़ारो तरीक़े है मेरे यार.............. उनसे पूरे साल पानी बचा लो......
होली तो एक ही दिन आती है.......... उसे जमके मना लो।-
तरसता रह गया हर एक चीज के लिए-
और तरसाने वाले ने कोई कमी नहीं छोड़ी!-
तू सोच को अपनी ऊंची कर, क्यों करता है छोटी बात प्रिये।
भूल गया तो याद दिलाऊँ, 1971 की वो लात प्रिये!!
तू बंद लिफाफे सा, इक फूंक में ही उड़ जाता है।
इतने चांटे खाने पर भी क्यों फिर भिड़ने आता है।।
पहले अमरीकी हथियारों पर, अब चाइनीज पर हो अड़े प्रिये!
हम चाँद पे जाके नाचे है, तुम अब भी जमीन पर पड़े प्रिये!!
तुमको चाहे जितना दे दो, तुम सदा किस्मत पर रोये हो।
क्यों आम के सपने देखे हो? जब खुद बबूल ही बोये हो।-
Yar jindagi tum hame nacha to rahi hi ho,
Atleast gaane to dhang ke bajao...-
जो मेरा है वो मैं किसी को दूंगा नहीं😎,
😒और जो आपका है,वो हमें चाहिए भी नहीं😎।-
पता है?😅
जैसे-जैसे ये जिंदगी कम होती जा रही है, न
वैसे-वैसे ही, ये और भी पसंद आती जा रही है।-
आज भी वही जज्बात है, बस अब कुछ अंदाज अलग है।
क्योंकि... शायद, अब समय की भी सौगात कुछ अलग है।।-