cK  
1 Followers · 2 Following

Joined 13 May 2019


Joined 13 May 2019
4 SEP 2020 AT 18:27

खुशिया नसीब मे होनी चाहिए ,
तस्वीर मे तो सब मुस्कुराते है।
अपनापन दिल मे होनी चाहिए ,
लोगो के सामने तो सब अपना जताते है।
ये दुनिया बहुत जालिम है साहब ,
अपने मतलब के लिए
जूठी तारीफो की नदियां बहाने से भी नही कतराते है।।

-


8 FEB 2020 AT 17:14

दुसरो से जितना मुश्किल नही है,
पर जब संघर्ष खुद से हो,
तो आगे बढ़ना इतना आसान भी नही है ।।

-


29 OCT 2019 AT 15:56

अपनो से दूर रह पाऊ कैसे
ये दर्द यू छुपाऊ कैसे
निःस्वार्थ भाव से की मोहोबत सबसे
अब इन रिस्तो को निभाऊं कैसे ।।

-


29 OCT 2019 AT 13:09

कमियों के साथ जीना अब रास आ गया,
अपनी परवाह करना क्या खूब आ गया ।
जो थे अनजान इस दुनिया से ,
अब चहेरों को पढ़ना ये वक़्त सीखा गया ।

-


19 OCT 2019 AT 1:03

मुझे ऐसी जिन्दगी नही जिनि
जो मुझे अपनो से दूर कर रही है ।
पर कभी फुरसत मिले तो देखलो
मुझे क्या मजबूर कर रही है ।।

-


15 OCT 2019 AT 20:04

दर्द होतो कॉपी पे उत्तार दु ।
प्यार होतो जिन्दगी मे उत्तार दु ।
दोस्त होतो मुसीबत से निकाल दु ।
और दुश्मनी में उत्तर जाऊ तो सीने मे उत्तार दु ।।

-


26 SEP 2019 AT 22:41

कभी नही सोचा था राह आसान होगी ,
पर इतनी मुश्किल होगी ,
इसका आभास भी नही था ।
यकीन नही था किस्मत की मार इतनी दुख देती है ,
पर इस दुख से निकलना भी आसान नही था ।
संघर्ष तो खूब किया मैंने ,
पर इतना सब्र करना पड़ेगा ,
इसका ऐहसास भी नही था ।
कंधो पर ज़िमेदारी उठाने को आतुर था ,
पर इसका बोझ इतना होगा ये कभी सोचा भी नही था ।
अब तो इंतज़ार है उस मौके की ,
जहा सोनार के सौ वार को पूरा कर दे ,
लोहार की एक वार ।।

-


9 AUG 2019 AT 21:09

डरने वालो को दुनिया डराती है ।
हँसने वालो को ये खूब रुलाती है ।
एक बार शिखर पर जा कर देखो साहब ,
नीचे गिराने वक़्त पर आजाती है ।।

-


9 AUG 2019 AT 20:33

जो किया हु वो हुआ नहीं,
जो करता हु वो दीखता नहीं,
जो करना चाहता हु वो संभव नहीं,
पर जो करूँगा वो किसी ने सोचा नहीं ।

-


7 AUG 2019 AT 18:36

सोचा था वक़्त बदलूंगा,
पर वक़्त ने मुझे बदल दिया ।
सोचा था सपना पूरा करूँगा,
पर इस संघर्ष मे मै खुद अधूरा रह गया ।
ख्वाइश थी बुलंदी को छूने की,
पर तलहटी मे सिमट गया ।
अब तो न चाह है न राह है,
बस सही समय का इंतजार है ।।

-


Fetching cK Quotes