उम्मीद वाली जुगनूओं को आँखों में सजाये बैठी हूँ
उम्मीद वाली जुगनूओं को आँखों में सजाये बैठी हूँ
कि.......इक रोज तू आए और हाथ थामकर कहे कि
चल तेरे बिना मैं भी बावरा सा फिरता हूँ-
❤महादेव की दीवानी❤
कुछ इस तरह से खो गया हैं वो....
हर शख्स में खुद को ही ढुंडता हैं
खुद को बचाने के लिए
-
रोज रात में आँखें नम होकर सोती हैं
आँसूओ को भी इंतज़ार हैं...
वो आए और पुछे, कि
यह दर्द मेरा भी हैं........!!!!!!!
-
कुछ बावली सी गई थी महाकाल की चौखट पर
जब लौटी तो ना जाने क्यों सब दीवानी कहने लगे
❤जय श्री महाकाल❤
-
ज़िन्दगी एक खूबसूरत किताब हैं
उसके हर एक पन्ने पर ज़िन्दगी जिने के नुस्खे हैं
अगर एक के बाद एक पन्ने पलट ते जाओगे तो
ज़िन्दगी के हसीन पल छोड़ते जाओगे...
ज़िन्दगी जिनी हैं तो पन्ने पढ़ते जाईए...
ज़िन्दगी बेहतरीन भी होगी ओर खुशियों भरी भी...
-
समन्दर-ए-निगाहो में डुबता वही है जो इश्क़ कि नाव पर सवार हो
और इश्क़ कि नाव पर सवार करने वालो का कत्लेआम नहीं
दिल-ए-इजहार किया जाता हैं
-
महकती हुई सुबह सा इश्क़ हैं तेरा...
जो पक्षियों की चहचहाहट के साथ मेरे आस पास रहता हैं....
दिन की तपती धूप सा इश्क़ हैं तेरा...
जो चुभता तो हैं, पर ठंडी छाँव सा महसूस होता हैं...
रात में चमकते हुए तारो सा इश्क़ हैं तेरा...
जो दुर तो हैं, पर उसकी टीम टिमाहट से रोशनी कर देता हैं...
-
हिन्दी भाषा हमारे देश की शान हैं
हमारे देश की पहचान हैं
मातृभाषा के नाम से जानी जाती हैं
हिन्दुस्तानियों के जुबान से बोली जाती हैं
एक हिन्दी भाषा ही हैं जो सबसे ज्यादा बोली जाती हैं
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
-