मुझे गलत समझना उनकी गलती कैसे हो सकती,
कदाचित मैं ही गलत हूँ — उस देवी से भला भूल कैसे हो सकती?-
ଜାଣିଛି ମୁଁ ତୁମେ ନାହଁ ମୋ ଭାଗ୍ୟ ରେଖାରେ,
ତଥାପି ଚମତ୍କାରରେ ବିଶ୍ଵାସ ମୁଁ କରେ।-
मौत कोई मौसम नहीं
जिसका पूर्वानुमान किया जाए
यह एक निश्चित घटना है
जो अनिश्चित रूप से आ जाए
यह वो काली रात है
जिससे चारों ओर अंधेरा छा जाए
कोई रोशनी इसे मिटा न सके
यह सबकुछ निगल कर खा जाए
कोई प्यार इससे शायद करता होगा
या उसे भी अपना समझकर सहता होगा
करता होगा, फिर कैसे कोई करता होगा?
शायद जो जी चुका हो पूरी तरह —
वही न इससे डरता होगा।-
Even with love and forgiveness in your heart, some connections are never meant to be— like same poles of a magnet, they can never unite.
-
मैं ज़हर तो नहीं,
जिसे पीने से मर जाओगी,
मैं कहर भी नहीं,
जिसके आने से डर जाओगी,
फिर यह फ़ासला किस बात का है?
करीब आकर देखो,
मोहब्बत में अमीर हो जाओगी!-
"कोई आपसे कितना प्यार या नफ़रत करेगा, यह उस व्यक्ति के आपके प्रति दृष्टिकोण पर निर्भर करता है। प्यार, करुणा, दया जैसे उत्कृष्ट गुणों की किसी से अपेक्षा न करें। जो व्यक्ति प्रेम से परिपूर्ण होगा, करुणामय और दयावान होगा, वह इन अमूल्य रत्नों को दूसरों में बाँटे बिना नहीं रह सकता।"
-
“If your character doesn't reflect in your actions, it eventually becomes meaningless.”
-
हे भगवन! हे प्राणनाथ!
मैंने आपसे ऐसा क्या मांग लिया कि
जिसके बदले मुझे आपकी भक्ति से विलग होना पड़ रहा है।
इस पीड़ा से मुक्ति चाहिए प्रभु!
कृपा करना इस अधम पर!-