CHITTARANJAN SAHOO   (chittaranjan【NA】)
1.5k Followers · 7.6k Following

read more
Joined 16 May 2018


read more
Joined 16 May 2018
27 APR AT 7:39

लोग क्या कहते हैं यह मायने नहीं रखता
उनके कहने से हमारे अंदर जो प्रतिक्रिया होती है,
वो सबसे अधिक मायना रखती है।

-


20 APR AT 22:17

अपनों से बिछड़ कर
गैरों को अपनाना है ज़िंदगी
समंदर को हराकर
तालाब से हार जाना है ज़िंदगी

-


20 APR AT 18:39

जो हाथ में नहीं आ रहा
उसे जाने दो, किसी और का होने दो

जो एकबार हाथ लग जाए
उसे फिसलने मत देना

-


18 APR AT 8:55

उसे पूरी तरह से भूल जाने को वक्त तो लगेगा
मैं जिंदा हूँ अभी मर जाने को वक्त तो लगेगा
अरसों पुरानी है प्रेम-कहानी हमारी
ज़ेहन से उतर जाने को वक्त तो लगेगा

-


13 APR AT 16:37


किसके पास जाऊँ कौन अकेला बैठा है
एक मैं हूँ फ़कत हर कोई साथ लेके बैठा है

वो पेड़ कहाँ है जो मुझे अपनी छाँव में बैठने देगा
मैं अरसों से भटकता मुसाफ़िर मुझे थोड़ी देर आराम करने देगा

नजाने उस एक पेड़ को कितनो ने घेर रखा था
मेरे लिए एक कोने में कोई खाली जगह कर रखा था

पास पहुँचा तो पता चला वो जगह भी खाली नहीं
मेरे आने से ठीक पहले कोई और उसे ले रखा था

-


12 APR AT 18:12

आप उदास हो, इसे अपने आप तक सीमित रखो। लोगों को यह पता चलना चाहिए कि आप ख़ुश हो। आपके उदास होने का लोग गलत फायदा उठाएंगे।

-


4 APR AT 15:23

जब लोग हमारे अच्छा होने का
गलत फ़ायदा उठाते हैं
तब उनके साथ बुरा होने में
क्या बुराई है

-


2 APR AT 21:00

वो ख़ुदगरज़ हुआ तो क्या हुआ
ख़ुदा उसको खुस रखे
मैं उसे चाहता हूँ, वो किसी और को
ख़ुदा उसकी हर चाहत को
अपनी हिफ़ाज़त में रखे
मेरा क्या मैं वो फूल हूँ
जिस पर मधुप का पाँव भी न लगे
वो तो वो फूल है
जो देवता का मस्तक पर लगे

-


31 MAR AT 8:02

गलतफहमी रिश्तों में ऐसी दरारें खींच लेती है, जिसे लांघना लोगों के लिए दुसाध्य हो जाता है।

-


27 MAR AT 8:55

उचित है, लोग हमें स्वार्थी कहते हैं
बिना स्वार्थ का ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता।

-


Fetching CHITTARANJAN SAHOO Quotes