CHITTARANJAN SAHOO   (chittaranjan【NA】)
1.6k Followers · 7.6k Following

Life is full of surprises. But you should not be surprised.
Joined 16 May 2018


Life is full of surprises. But you should not be surprised.
Joined 16 May 2018
23 MAR AT 9:11


मैं ज़हर तो नहीं,
जिसे पीने से मर जाओगी,
मैं कहर भी नहीं,
जिसके आने से डर जाओगी,
फिर यह फ़ासला किस बात का है?
करीब आकर देखो,
मोहब्बत में अमीर हो जाओगी!

-


7 FEB AT 13:00

"कोई आपसे कितना प्यार या नफ़रत करेगा, यह उस व्यक्ति के आपके प्रति दृष्टिकोण पर निर्भर करता है। प्यार, करुणा, दया जैसे उत्कृष्ट गुणों की किसी से अपेक्षा न करें। जो व्यक्ति प्रेम से परिपूर्ण होगा, करुणामय और दयावान होगा, वह इन अमूल्य रत्नों को दूसरों में बाँटे बिना नहीं रह सकता।"

-


30 JAN AT 10:57

“If your character doesn't reflect in your actions, it eventually becomes meaningless.”

-


8 JAN AT 12:14

“Silence is an art; everyone can't master it.”

-


6 JAN AT 19:54

हे भगवन! हे प्राणनाथ!
मैंने आपसे ऐसा क्या मांग लिया कि
जिसके बदले मुझे आपकी भक्ति से विलग होना पड़ रहा है।
इस पीड़ा से मुक्ति चाहिए प्रभु!
कृपा करना इस अधम पर!

-


26 DEC 2024 AT 18:27

\\मेरी कहानी//

ढूँढता ही रह गया मैं अपने आप को,
दोस्तों के साथ बिताए हुए कुछ पल को
कुछ पुराने तसवीरों में

यादें तो बहुत मिलीं, दोस्त भी कम नहीं मिले
जो मिला नहीं मुझे उन सारे तसवीरों में
वो चेहरा मेरा ही था!

-


24 DEC 2024 AT 10:42

तू सोचता है कि तू कर नहीं सकता
तू वह कर सकता, जो तू सोच भी नहीं सकता

-


24 DEC 2024 AT 10:38

तू सोचता है कि तू कर नहीं सकता
तू वह कर सकता, जो तू सोच भी नहीं सकता

-


24 DEC 2024 AT 10:35

तू सोचता है कि तू कर नहीं सकता
तू वह कर सकता, जो तू सोच भी नहीं सकता

-


22 DEC 2024 AT 9:09

“जो व्यक्ति हरबार अपने ही विचारों को गुरुत्व देता है वह व्यक्ति का जीवन पर अनुभव सीमित रह जाता है; जो दूसरों के विचारों का सम्मान करता है उस व्यक्ति केलिए जीवन एक असीमित अनुभवों का मार्ग उन्मोचन कर देता है।”

-


Fetching CHITTARANJAN SAHOO Quotes