मेरे अन्दर के तूफान को सिर्फ मैं हीं जानता हूँ..।
कितनी आग़.., कितनी हवा.., कितना पाणी उबल रहा हैं..।
@MyThoughtविशेष-
पर नादान नहीं हूँ,
कोई कहदे जाकर इनसे
थोडा ना समझ हूँ, पागल नहीं... read more
गुळीपाडवा आणि
चैत्र नवरात्री तसेच
हिंदू नववर्षाच्या
सर्व भारतीय बंधू आणि भगीनींना
खुप खुप शुभेच्छा..
💐💐💐🙏🙏🙏
@MyThoughtविशेष-
खुद्द का मालक "खुद्द" बनने वाली
सोंच "ना" रखों दोस्तों...,
बल्की "हज़ारों" लोगों का "मालक"
बनने वाली सोंच रख्खों...।
IG/MyThoughtविशेष-
ज़िंदगी में किसी की भी
अहमीयत को कम मत समझों..,
क्योंकी..,
एक छोटे से गुब्बारें को पुरा
समूंदर मीलके भी डुबो नहीं सकता...।
IG|MyThoughtविशेष-
"दुनिया में कुछ भी इतना थकाऊ नहीं होता हैं, जितना कि एक अधूरे कार्य को हमेशा के लिए लटका देना..।"
IG|MyThoughtविशेष-
सपनें बहूत बडे हैं मेरें पर
कमाने की उम्र में जेब ख़ाली हैं..,
करियर का पता नहीं और
घर का छोटा होने की भी ज़िम्मेदारी हैं..।
IG|MyThoughtविशेष
-
Khud ko uda le chalu kahi,
Parindo k bich khud ko basa lu kahi
Khule aasman me Nile ambar tale
Khud ko jaga lu kahi...
IG|MyThoughtविशेष-
जो हर दर पर भीक मांगें वो फकीर...
और जो सिर्फ धर्मवाले दर पे मांगें वो क़ाफीर...।
IG|MyThoughtविशेष-
जीन धागों को आप सुलझाँ ना सकों ना..,
तो उन्हें तोड़ देना हीं ठीक हैं..।।
Insta|MyThoughtविशेष-
आज फिर एक बार हम भारतीयों ने
एक ""भारत माता"" को "खों" दिया...।
माई:- सिंधूताई सपकाळ😥😥😥
IG|MyThoughtविशेष-