रूह का रूह से मिलने जरूरी है,
हमारा आप का एक होने जरूरी हैं,
होती है हजारों बात,
होते है सबके अपने राज,
आओ आज ये भी हो जाए,
मिलकर दोनो एक दूसरे को,
अच्छे से जन जाए।।।।-
एक बात ऐसी भी आती है,
जो दिल को छू जाती है,
एक पल में,
हस्ते हस्ते रोना आ जाता है,
दूसरे ही पल,
रोते रोते अपने आशु चुपके,
हस कर दिखाता है।।।।-
एक साम ऐसी भी जरूर आएगी,
थोड़ी दुख से भरी,
थोड़ी सुख से भरी,
तब गुजरे न वक्त गुजारे,
तेरी यादों के सहारे।।।-
के कोई साथ नही देता,
खराब वक्त आने में,
जब साथ होते,
तो बस पैसे कमाने में,
पैसे के लिए आज,
इंसान कुछ भी कर जाता है,
किसी का अच्छा करने के लिए,
अब सामने भी नही आता है।।।।-
जिसने जिंदगी गुजार दी,
बच्चो को सम्हालने में,
उसका भविष अच्छा बनाने में,
आज बो इनको नही जानते है,
किसी नए के आ जाने से,
इनकी की गई मेहनत भूल जाते है।।।।।-
सबका मन करता है,
बहुत कुछ पाने का,
सबसे मिलने मिलाने का,
पर समय के आगे मजबूर है,
कुछ लोग आज भी सबसे दूर है।।।।-
एक पिता ही है जो रोज सुबह,
घर से निकल जाता है,
खुद के लिया नहीं बल्की,
अपने परिवार के लिया,
अपना आराम त्यागता है,
कुछ भी हो अपने,
परीवार की ईक्षा को पूर्ण करके बताता है।।।।।।-
I have a trust on every one,
they know me,
Or they don't know me,
They all gives me,
The best results of my trust....
And that trust is that,
They all broke my trust....-
चाहत है मेरी के,
तुझे तुझ से बढ़ कर चाहेंगे,
तू रूठेगी तो हम मनाएंगे,
डर है तुझे दूर हो जाएंगे,
इस डर को हम आजमाए बैठे है,
तुझे दूर होकर खुद को बिखरा देखे है,
अब भी दूर जाएंगे,
तुझको तुझ से बढ़ कर चाहेंगे।।।।-