चला जाऊंगा एक दिन तुम से मुँह मोड़कर
मेरे बाद तुमको रुलाने वाला कोई नहीं होगा
- CHIRAG SALECHA
-
Insta - @lafzo_ke_teer___
@the_.flute_.guy
चला जाऊंगा एक दिन तुम से मुँह मोड़कर
मेरे बाद तुमको रुलाने वाला कोई नहीं होगा
- CHIRAG SALECHA
-
सब कान्हा तेरी बांसुरी के दीवाने हुए घूम रहे है
कहाँ हो तुम कान्हा तुमको गली गली ढुंढ रहे है-
कन्हैया तेरी बांसुरी की धुन सबका मन मोह लेती है
कान्हा तेरी बांसुरी की धुन मुर्दो में भी जान भर देती हैं
- Chirag Salecha-
हर किसी से अधरों पर लगाने से गुनगुनाने लगे
कान्हा की यह बाँसुरी इतनी सस्ती भी नहीं है-
स्वतंत्रता दिवस का हर्ष आज हर घर में छाया है
इस दिवस की खातिर कितनों ने शीश कटाया है-
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है
हमारे रग रग से लहू बहा वो तो हिंदुस्तानी है-
बिन बहिन के भी ये रक्षाबंधन अधूरा नहीं लगता
क्योंकि मेरी माँ मेरी बहिन का फर्ज भी निभाती है-
भाईयों के साथ लङने में वो मजा कहाँ
जो मजा बहिनों के साथ लङने में है 😁-