Chirag Prajapati   (♥️ se...!)
75 Followers · 23 Following

Joined 10 December 2019


Joined 10 December 2019
13 APR 2022 AT 17:10

तुम कही बहार जाती हो तो इंतज़ार रहता है,
तुम्हारा भी तुम्हारी तस्वीरों का भी। 😍— % &

-


5 MAR 2022 AT 0:46

કેમ ન કહી શકુ કે પ્રેમ નથી,
હ્રદય ના આ સ્નેહ રૂપી દ્વાર પર,
પ્રેમ રૂપી તોરણની એક ગાંઠ એણે પણ બાંધી હતી. — % &

-


16 JUL 2020 AT 21:29

उनसे मुहब्बत का वहम आज भी उतरा नहीं
वो तो वक़्त के साथ चल दिए
पर वो लम्हा आज भी वही ठहरा है

-


3 JUL 2020 AT 19:44

शायद मेरे जैसे तुम्हे दुनिया में हजारों मिलेगे,
पर मेरी दुनिया में तेरे जैसा कोई नहीं..

-


18 JUN 2020 AT 19:58

में तुम्हे भूल जाऊ ये भूल कभी मुझसे हुई नहीं
किसी ओर की चाहत हो में इतना कमजोर भी नहीं
इश्क़ मेरा पाक है तेरे इश्क़ से भी ज्यादा
रहेगी हर पल ये आशिक़ी तुमसे हद से भी ज्यादा।

-


2 APR 2020 AT 22:13

इस मचलते दिल को राहत सी मिल गई,
पल दो पल उनसे गुफ्तगू जो हो गई..

-


13 JUL 2021 AT 8:35

ઉત્સાહ ભર્યો પ્રેમ હતો એ મારો,
જેને તે મર્યાદા બતાવી નીરસ કરી દિધો.

-


13 JUN 2021 AT 22:48

मेने जता कर भी देख लिया और
मांग के भी देख लिया तेरा साथ,
अब बस खामोशी से देखू
सायद तब कुछ इस दिल को समझ आए..।

-


26 MAY 2021 AT 22:15

मोहताज नहीं हे तेरे साथ का ये इश्क मेरा,
ये एकतरफा है,
यहां बस मेरा एहसास ही काफी हे।

-


19 MAY 2021 AT 19:57

ए मेरे महबूब वक्त का लियाज कर
इश्क में सितम तू वो ही कर,
जो बाद में तुभी सह सके।

-


Fetching Chirag Prajapati Quotes