तुम कही बहार जाती हो तो इंतज़ार रहता है,
तुम्हारा भी तुम्हारी तस्वीरों का भी। 😍— % &-
કેમ ન કહી શકુ કે પ્રેમ નથી,
હ્રદય ના આ સ્નેહ રૂપી દ્વાર પર,
પ્રેમ રૂપી તોરણની એક ગાંઠ એણે પણ બાંધી હતી. — % &-
उनसे मुहब्बत का वहम आज भी उतरा नहीं
वो तो वक़्त के साथ चल दिए
पर वो लम्हा आज भी वही ठहरा है-
ઉત્સાહ ભર્યો પ્રેમ હતો એ મારો,
જેને તે મર્યાદા બતાવી નીરસ કરી દિધો.-
मेने जता कर भी देख लिया और
मांग के भी देख लिया तेरा साथ,
अब बस खामोशी से देखू
सायद तब कुछ इस दिल को समझ आए..।-
मोहताज नहीं हे तेरे साथ का ये इश्क मेरा,
ये एकतरफा है,
यहां बस मेरा एहसास ही काफी हे।-
ए मेरे महबूब वक्त का लियाज कर
इश्क में सितम तू वो ही कर,
जो बाद में तुभी सह सके।-
વિશ્વાસ,
જો બંધાય જાય તો જિંદગી બનાવી દે,
અને જો તૂટી જાય તો જિંદગી બગાડી દે.
-
इश्क,
जो दो तरफा था वो अब एकतरफा हो गया,
पहले जैसी वो बाते अब मुमकिन नही,
मुलाकाते अब वो शायद मुमकिन नही,
पर एहसासों में उसके,जिंदा रहुगा में ताउम्र।
-
या रब मुझे किसी के दिल पे बोझ मत बनने देना,
जो मुझसे दूर होना चाहे,उससे पहले ही मुझे दूर कर देना।-