संग तुम्हारे हर लम्हा गुलजार रहे,
तुम्हारी हँसी से दिल बेक़रार रहे।
हर दिन तुम्हारे प्यार से हो रोशन,
खुशियों से भरा रहे हमारा आँगन।
संग तुम्हारे हर लम्हा खास लगे,
बिन तुम्हारे दिल मेरा उदास लगे।
सुकून हो तुम, तुम ही हो जान,
बिन तुम्हारे अधूरे मेरे अरमान।
खुश रहो सदा, मुस्कुराते रहो,
प्यार की मीठी धूप बरसाते रहो।
जन्मदिन मुबारक मेरी जान,
तुम हो मेरा खूबसूरत वरदान!
-
।। कृष्णम् वन्दे जगद्गुरुम् ।।
🎂 6th August 199... read more
हम बदलने लगे खुद को इतना कि आपको पसंद आ जाए,
हम महकने लगे इस कदर कि आपको सुगंध आ जाए।
बसालेना हमारी चाहत की रोशनी, यादों में इस कदर
की हमें याद भी करे तो आपके दिल में उमंग आ जाए।-
थाम के हाथ मेरा, मुस्कुराना मुझे सिखाया,
प्यार का वो गीत गुनगुनाना ना मुझे सिखाया,
सांसे रही थी चल और दिन भी रहे थे गुजर
चुन के साथ मेरा जीवन जीना मुझे सिखाया।-
तुम्हे देखना हमारी आदत है
तुम्हे चाहना एक इबादत है
लफ्ज़ कभी बया ना भी कर पाए
लेकिन हमे तुम से मोहब्बत है-
પેલાં જૂના સંભારણા પર નવાની ઢગલી કરવાનો
થયો સમય હવે પ્રેમમાં ફરી પા પા પગલી કરવાનો
સંતાડવાને દર્દ જે જૂઠું હસ્તા હતા આપણે,
થયો સમય હવે એ નકલી ને અસલી કરવાનો,
આણવાને અંત પેલી અમાસની કાળી રાત્રીનો
થયો સમય હવે આપણા દિલે દિવાળી કરવાનો
કરવાને શરૂઆત આપણા નવા પ્રેમ ના પ્રકરણની
થયો સમય હવે દિલ ની અદલા બદલી કરવાનો-
બેરંગ બની બેઠેલો હું,
ને મને રંગોથી ચીતરે તું
અંધારે આમ તેમ અટવાતો હું,
ને પ્રેમ નો પ્રકાશ પાથરે તું
ખુદ થી પણ ખુબ આઘો હું,
ને દિલ થી થોડા જ અંતરે તું
ખૂદ ને સમજદાર સમજતો હું,
પણ પ્રેમ માં પાગલ કરે તું-
मालूम तो था ही दिल को की दर्द का मर्ज क्या है?
लेकिन दिल नही माना क्योंकि दिल को दर्द भा गया है
-
कहानी जो हमने शुरू की थी, वो अधूरी रह गई
महोब्बत जो हमारी थी, वो सिर्फ़ मेरी रह गई-
हसी देख उसके होंठों पर, होंठ मेरे भी मुस्काते है
तीखे दो नयन देख, लफ्ज़ मेरे भी गुनगुनाते है
शरमाना, मुस्कुराना, इतराना, गुनगुनाना
कमबख्त उनके ये नखरे ही मेरे दिल को लुभाते है
-
यादों का, है गुलिस्तान, महेक प्यार की लाजवाब आए
बारिश हुई है आज, आज मुझे तुम याद बेहिसाब आए-