Chirag Moradiya   (CM's)
938 Followers · 214 Following

read more
Joined 18 April 2018


read more
Joined 18 April 2018
2 MAR AT 23:50

संग तुम्हारे हर लम्हा गुलजार रहे,
तुम्हारी हँसी से दिल बेक़रार रहे।
हर दिन तुम्हारे प्यार से हो रोशन,
खुशियों से भरा रहे हमारा आँगन।

संग तुम्हारे हर लम्हा खास लगे,
बिन तुम्हारे दिल मेरा उदास लगे।
सुकून हो तुम, तुम ही हो जान,
बिन तुम्हारे अधूरे मेरे अरमान।

खुश रहो सदा, मुस्कुराते रहो,
प्यार की मीठी धूप बरसाते रहो।
जन्मदिन मुबारक मेरी जान,
तुम हो मेरा खूबसूरत वरदान!

-


22 FEB AT 11:25

हम बदलने लगे खुद को इतना कि आपको पसंद आ जाए,
हम महकने लगे इस कदर कि आपको सुगंध आ जाए।
बसालेना हमारी चाहत की रोशनी, यादों में इस कदर
की हमें याद भी करे तो आपके दिल में उमंग आ जाए।

-


2 AUG 2024 AT 20:01

थाम के हाथ मेरा, मुस्कुराना मुझे सिखाया,
प्यार का वो गीत गुनगुनाना ना मुझे सिखाया,
सांसे रही थी चल और दिन भी रहे थे गुजर
चुन के साथ मेरा जीवन जीना मुझे सिखाया।

-


31 JUL 2024 AT 23:39

तुम्हे देखना हमारी आदत है
तुम्हे चाहना एक इबादत है
लफ्ज़ कभी बया ना भी कर पाए
लेकिन हमे तुम से मोहब्बत है

-


20 FEB 2024 AT 0:17

પેલાં જૂના સંભારણા પર નવાની ઢગલી કરવાનો
થયો સમય હવે પ્રેમમાં ફરી પા પા પગલી કરવાનો

સંતાડવાને દર્દ જે જૂઠું હસ્તા હતા આપણે,
થયો સમય હવે એ નકલી ને અસલી કરવાનો,

આણવાને અંત પેલી અમાસની કાળી રાત્રીનો
થયો સમય હવે આપણા દિલે દિવાળી કરવાનો

કરવાને શરૂઆત આપણા નવા પ્રેમ ના પ્રકરણની
થયો સમય હવે દિલ ની અદલા બદલી કરવાનો

-


14 JAN 2024 AT 17:48

બેરંગ બની બેઠેલો હું,
ને મને રંગોથી ચીતરે તું

અંધારે આમ તેમ અટવાતો હું,
ને પ્રેમ નો પ્રકાશ પાથરે તું

ખુદ થી પણ ખુબ આઘો હું,
ને દિલ થી થોડા જ અંતરે તું

ખૂદ ને સમજદાર સમજતો હું,
પણ પ્રેમ માં પાગલ કરે તું

-


14 NOV 2023 AT 22:35

मालूम तो था ही दिल को की दर्द का मर्ज क्या है?
लेकिन दिल नही माना क्योंकि दिल को दर्द भा गया है

-


14 AUG 2023 AT 23:45

कहानी जो हमने शुरू की थी, वो अधूरी रह गई
महोब्बत जो हमारी थी, वो सिर्फ़ मेरी रह गई

-


9 AUG 2023 AT 20:27

हसी देख उसके होंठों पर, होंठ मेरे भी मुस्काते है
तीखे दो नयन देख, लफ्ज़ मेरे भी गुनगुनाते है
शरमाना, मुस्कुराना, इतराना, गुनगुनाना
कमबख्त उनके ये नखरे ही मेरे दिल को लुभाते है

-


27 JUL 2023 AT 23:01

यादों का, है गुलिस्तान, महेक प्यार की लाजवाब आए
बारिश हुई है आज, आज मुझे तुम याद बेहिसाब आए

-


Fetching Chirag Moradiya Quotes