I saw her and it was skeptical,
I tried to clean the haze on my spectacles;
She was with someone and it hurt,
Probably I need to clean the haze of my heart!!-
1. as u c, u like.
2. more u c, more u like..
m later 1 ... read more
आओ कुछ शरारत करे,
आओ कुछ नादानी करे।
यह ज़िंदगी हे कुछ boring सी,
आओ कुछ तूफ़ानी करे।
आओ tyre की race लगाए,
आओ कंचो से अपनी जेब भरे।
आओ वो बर्फ़ गोले की चुस्की ले,
आओ वो इमली से दांत खट्टे करे।
आओ वो पड़ोसी की घंटी बजाकर भाग जाए,
आओ वो ball से खिड़की के काँच तोड़े।
आओ teacher की थोड़ी सी डाँट फटकार खाए,
आओ फिर दोस्ती में थोड़ी fighting करे।
आओ कुछ शरारत करे,
आओ कुछ नादानी करे।
यह ज़िंदगी हे कुछ boring सी,
आओ कुछ तूफ़ानी करे।
-
आओ एक गुनाह करे,
आओ एक खता करे,
प्यार की मंज़िल है कौनसी,
आओ मिलकर पता करे।
-
Whenever possible, try to bring smile,
For that you don’t have to walk a mile.
A small kind gesture or humble act,
Will definitely make huge impact.
“Appreciate” others and you’ll feel,
Happy and they will be full of zeal!-
दिल शीशे के होते अगर,
अपने हाथों से ना तोड़ते,
ख़ुदगर्ज़ हे लोग यहाँ,
दूर से ही फेंकते पत्थर।
-
रात के पास कुछ तो जादू टोना हे,
वरना अंधेरा होने के बावजूद,
आदमी का असली चेहरा कैसे दिखाई देता है?
-
मत कर ये इश्क़, हे ये एक ऐसी आग,
जला देगा सब कुछ, ये ग़म-ए-चिराग़,
बुझा देगी सारी मुनिरा, रोशनी को तड़पता रहेगा तू,
ना मिलेगी तुझे उजाले की ज्योति, भटकता रहेगा तू।
-
ये बीमारी ने क्या क़हर मचाया
इंसान को इंसान से दूर कर दिया,
कही दो फ़ीट की दूरी,
तो कही दो गज ज़मीन के नीचे तक की दूरी।
-
उड़ना था ख़ुशियों के आसमाँ में,
डूब गए लेकिन ग़म के समंदर में,
उड़ना था ख़ुशियों के आसमाँ में,
डूब गए लेकिन ग़म के समंदर में,
ये इश्क़ हे मेरे यार,
यहाँ जीत से ज़्यादा, होती हे हार।
-