Chintan Gala   (#Aashiquimemaheer by Chintan)
12 Followers · 21 Following

Joined 25 February 2019


Joined 25 February 2019
30 AUG 2023 AT 15:20

कोई मुझसे पूछेगा मोहब्बत की कहानी,
में धीरे से कहूंगा...,
वो सामने खड़े थे फिर् भी मुलाक़ात को तरसे थे....

-


4 JUN 2023 AT 23:08

आज का दिन कुछ यूँ तारीफों मैं है छाया,
आज उस खुदा ने एक प्यारी सी सक्षीयत
मेरी दोस्त को है बनाया,
खुदा ने जब फ़ुरसत में तुझे बनाया होगा,
एक सुरूर सा उसके दिल पे छाया होगा,
तेरी आंखों में समुंदर
अदाओं में पूरी कायनात के नज़ारे भरके,
सच कहता हूँ तुझे धरती पे भेजने से पहले,
खुदा का ईमान भी डगमगाया होगा,
फिर उसको मेरी याद आयी,
तेरी और मेरी दोस्ती की कहानी उसने बनाई,
ना कभी सोची ना कभी समझी ऐसी साजिश उसने रचाई,
कैसे हुई दस्तक एक दूजे के जीवन में,
दोस्ती की चलती फिरती एक बेजोड़ मिसाल बनाई,
दुआ है तेरी मुस्कान यूँ ही खिलखिलाती रहे,
कोई उदासी तेरे चेहरे पर ना रहे,
चाँद की चांदनी और तारों की चमक से ज्यादा चमके तू,
कभी कोई प्रॉब्लम आए तो don't worry मैं तेरे साथ हूँ
अब इससे ज्यादा तेरे लिए में क्या कहूँ
खुश रहना सदा तेरे जन्मदिन पर ये दुआ तेरे लिए में करता हूँ....
HAPPY WALA BIRTHDAY SHEETAL (SHEETUDI)...💐🎂🍫🧿

-


9 MAY 2023 AT 9:26

अगर मगर करते करते,
बस उन पर मरते मरते,
कुछ यूं बात हो गई,
दिल चुरा कर वो पगलू मेरी आँखों में खो गई..

-


9 MAY 2023 AT 9:22

वो जब रूठ जाते हैं,
तो हम उन्हें मना लिया करते थे,
हमारा मानना कुछ यूं भा गया उन्हें,
रूठने की आदत ही बना डाली उन्होंने...

-


9 APR 2023 AT 12:30

ઈચ્છા હશે મળવાની તો બંધ આંખે પણ નજર આવીશ,
મહેસુસ કરવાની કોશીશ તો કર દુર હોવા છતા પાસે નજર આવીશ...

-


24 FEB 2023 AT 17:31

કયારેય વાંચી ને અનુમાન કરશો નહીં
મારી લાગણીઓનું...
તમને અધુરું સમજાશે નહીં અને હું પુરું લખતો નથી !!

-


16 FEB 2023 AT 16:37

અફસોસ કરી ને હવે શું જળશે....?
તુટી ગયેલું દિલ શું આખું પાછું મળશે....?

-


8 FEB 2023 AT 14:07

बाकी रक्खी हे दिल में एक छोटी सी उम्मीद,
एक दिन वो आएगी इस अंधेरे को रोशन करने,
प्यार की आजमाइश ही समझ लो इसे,
फिलहाल तो उसकी यादों से ही धड़क रही हे
मेरे दिल की धड़कने....

-


7 FEB 2023 AT 0:57

उनसे बात करने से दिल नहीं भरता,
उनसे बात ना करूं तो दिल नहीं लगता,
कैसी लत लग गई हे तेरे दीदार की,
दिन रात बस तेरी तस्वीर के सिराहने है जगता...

-


6 FEB 2023 AT 21:54

दिल खुद का काबु में रख ना पाए,
और हम पर चोरी का इल्ज़ाम लगा दिया,
कोई समझाओ उन्हें जा कर
हिफाजत में महफ़ूज़ है दिल-ए-नादान,
उसकी प्यारी सी अदा ने तो हमें ही अपना बना लिया...

-


Fetching Chintan Gala Quotes