Chinmay Pandya  
98 Followers · 42 Following

extempore
Joined 6 June 2017


extempore
Joined 6 June 2017
8 JUL AT 1:24

क्यूँ के उसने दुबारा मुझे मुड़ कर नही देखा
इश्क़ ने किसी ख़्वाब में मेरे फिर उड़ कर नही देखा

-


9 APR AT 22:03

मेरी हस्ती ख़ुद-ब-ख़ुद चमक जाती है तेरा दीदार होने से
बस यही वज्ह है के रोक लेता हूँ मैं खुद को तैयार होने से

-


28 APR 2024 AT 10:21

जिन्हे मैं समझता हूं कि वो मुझे समझते हैं
मैं ये समझता हूं कि मैं गलत समझता हूं

-


5 APR 2024 AT 18:52

What is mine, mine after all;
has to shine, shine after all

-


27 FEB 2024 AT 22:35

यक़ीनन हो, बावजूद इसके,
यक़ीन हो नही
जो वक्त में बांध दी जाए
वो मोहब्बत नही

-


18 FEB 2024 AT 21:23

कभी ख़ुशामद में लगे
कभी ख़ुशी से अपनाने लगे
हम नादाँ उम्र भर
ज़िंदगी को ज़िंदगी बताने लगे

-


4 FEB 2024 AT 23:25

शायद मेरे आने से, शायद मेरे जाने से
ना फ़र्क़ पड़ता है
लेकिन तेरे जाने के तेरे सारे बहाने से
मेरा डर भी डरता है

-


15 DEC 2023 AT 19:23

बा-अदब पेश आना, सलीक़ा ये अपने घर से सीखा है
वर्ना चुग़ली और ग़द्दारी पर तैयार जवाब तीखा है

-


24 NOV 2023 AT 8:24

तमाम रात उन के ख़्वाबों में बिता दी
सुब्ह ने होते ही मुझे हक़ीक़त दिखा दी
जो रेत पर लिख गया था मैं उन के लिए
ना जाने किन मौजों ने वो बातें मिटा दी

-


11 NOV 2023 AT 22:12

किसी को लाने किसी बहाने, किसी को पाने के लिए
हम ने इश्क़ कर लिया खुद ही को सताने के लिए

-


Fetching Chinmay Pandya Quotes