लफ़्ज़ों मैं थोड़ा बदलाव करके देख
देख के न मुस्कुराह , मुस्कुराह के देख ☺️-
Tum English ka essay
To mai Angrezi ke kuch shabdh preye
Mai us Grametical mistake sa
To tum Oxford ki dictionary preye-
जो जुगनुओं का साथ पाकर
मघरूर हो जाते है
वो सूरज की रोशनी मैं
नज़र नही आएंगे ये भूल जाते है-
अश्क आँखों से छलकें जरूरी नहीं
जख़्म सहकर भी आँसू पी लेता हूँ।
यूँ तो कभी भी तेरी बातें मानी नहीं
पर रात में उठकर पानी पी लेता हूँ।।-
तेरे ऑनलाइन आने का इंतज़ार नही करते है ,
अब i love you तो सिर्फ माँ को बोला करते है ,
अब तुझसे बात करने के लिए पूरे दिन फ़ोन को चार्ज नही करते है ,
और अपने POCKET MONEY से तेरा मोबाइल नंबर रिचार्ज नही करते है .-
में मोहब्बत का बेताब बादशाह हूं,
तेरी आंखो से इश्क़ भरपूर लिखता हूं,
किताब में हर पन्ने में पुकारा है तुझे,
अब में कलम से भी में इश्क़ भरपूर करता हूं।-
प्यार आखिर कहा मिटता है ,
मजनू ने ओढा है लैला के साथ कफन
शहाजहाँ भी तो है मुमताज के साथ ही दफन-
मैंने अपने जीवन के किरदारों को कुछ इस तरह सजाया है कि खुद बना हु कृष्ण और तुझे सिता बनाया है ,
अगर राधा बना देता तुझे तो तू दूर हो जाती
और बन जाता मैं राम तो मुझसे तेरी अग्नि परिक्षा न ली जाती...-
Sath mere betha tha
Par kisi aur ke kareeb tha
Wo aapna sa lagne wala
Kisi aur ke nasib mai tha
-