Chinmai Tiwari   (Chinmai Tiwari)
46 Followers · 37 Following

Joined 3 February 2018


Joined 3 February 2018
26 JUL 2020 AT 1:02

हम ख़ून की क़िस्तें तो कई दे चुके लेकिन,
ऐ ख़ाक-ए-वतन क़र्ज़ अदा क्यूं नहीं होता।
शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।
शहीदों को नमन

विजय कारगिल दिवस

-


29 JUN 2019 AT 20:29

के तुम बदल जाओगे
लेकिन
तुम्हारे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान है।।

-


29 JUN 2019 AT 14:11

ताउम्र साथ रहना ।
तुमने चाहा ही नहीं।

-


28 JUN 2019 AT 20:33

शिकायतों की भी इक तहज़ीब होती है...

-


28 JUN 2019 AT 20:25

वैसे आप जब कंफ्यूज रहती है बड़ी प्यारी लगती है।

-


22 NOV 2018 AT 17:42

जहाँ जहाँ लिखा जाना था प्रेम
वहाँ लिखा गया इंतज़ार...
फिर यूं हुआ
कि इंतज़ार से प्रेम हो गया..!

-


7 MAR 2018 AT 19:41

मैं आशिक़
तुम आशिकी मेरी।

-


7 MAR 2018 AT 19:32

BREAK YOUR RULES
AND SET YOUR
SOUL FREE.

-


5 MAR 2018 AT 21:47

कैसे कहूँ की उसने कुछ नहीं दिया मुझे।।
क्योंकि मैं वो माचिस की तीली हुआ करता था जो थोड़ा सा घर्षण लगते ही सुलग उठता था। पर उसने मुझे वह शांत सरोवर बना दिया जिसमें कोई अंगारा भी फैंके तो वह खुद ही बुझ जाए।।
अब ये तय कर पाना थोड़ा मुशकिल है कि,
मैं घाटे में रहा या फायदे में।।

-


5 MAR 2018 AT 21:36

मैने वक़्त मांगा
उसने इंतज़ार दिया
मैंने उसे माँगा
उसने
मेरा
मुझे लौटा दिया।
मैने हंसी मांगी
उसने ख़ामोशी दी।
और इस तरह वो और मैं
एक दूसरे को बेपनाह
मोहब्बत करते रहे ।।

-


Fetching Chinmai Tiwari Quotes