CHHOTU MADGE  
0 Followers · 1 Following

Joined 23 June 2022


Joined 23 June 2022
25 JUN 2022 AT 5:35

समाज की बहन बेटियों को शिक्षा की जरूरत है व्रत उपवास की नही! क्योंकि रिश्ता करते समय डिग्रियां पूछी जाती है व्रत उपवास नही,

-


24 JUN 2022 AT 9:42

Do not fight with your loved ones, but fight for your rights and rights with those who are sitting on your rights.

-


24 JUN 2022 AT 6:20

Crazy people make history in this world and intelligent people Lets rote history...!

-


23 JUN 2022 AT 22:38

"किसी बात को सिर्फ इसलिए मत मानो कि ऐसा सदियों से होता आया है, परम्परा है, या सुनने में आई है। इसलिए मत मानो कि किसी धर्म शास्त्र, ग्रंथ में लिखा हुआ है या ज्यादातर लोग मानते है। किसी धर्मगुरू, आचार्य, साधु-संत, ज्योतिषी की बात को आंख मूंद कर मत मान लेना। किसी बात को सिर्फ इसलिए भी मत मान लेना कि वह तुमसे कोई बड़ा या आदरणीय व्यक्ति कह रहा है बल्कि हर बात को पहले बुद्धि, तर्क, विवेक व चिंतन की कसौटी पर तोलना, कसना और यदि वह बात स्वयं के लिए, समाज व सम्पूर्ण मानव जगत के कल्याण के हित लगे, तो ही मानना।”

-


23 JUN 2022 AT 22:17

जिस समाज का युवा उसी समाज के प्रति थोड़े से लाभ के लिए उसी समाज को नुकसान पहुंचाता है तो उस समाज को विनाश के लिए दूसरे दुश्मनो की जरूरत ही नही ।





Chhotu madge

-


23 JUN 2022 AT 19:11

Have you ever thought about politics?

Even the development of the village cannot be done, the development of the society is done by social thinking !!

-


Seems CHHOTU MADGE has not written any more Quotes.

Explore More Writers