अगर जिंदगी आसान होती तो
कोई उसे जीना नहीं चाहता-
Chhaya Singh
522 Followers · 45 Following
वो रहिये जो आप है,
और वो कहिये जो आप महशूस
करते है,
क्यों कि जो लोग बुरा मानते है
मायने नही र... read more
और वो कहिये जो आप महशूस
करते है,
क्यों कि जो लोग बुरा मानते है
मायने नही र... read more
Joined 1 May 2020
29 NOV 2023 AT 23:30
कुछ कही कुछ अनकही बातें
आंखो से पानी बन झलक जाती है
कुछ बातें प्यार में तो
कुछ बातें तकरार में आंसू दे जाती है
कभी सोचते है क्यों आती है ये रात
दिल में उठते हुए तूफान को हवा दे जाती है
रात एक उदास कविता ही तो है
जो दिन भर के उठते ज्वाल को हवा दे जाती है-
23 JUN 2023 AT 17:58
यूं बात बात पर रुलाया न कर ये जिंदगी
जाकर पूछ मेरी मां से कितनी लाडली थी मैं
-
3 JUN 2023 AT 10:14
मेरी आवाज से ही
मेरी तकलीफ को पहचान लेती थी
वो सिर्फ मेरी मां थी
😭-
27 MAY 2023 AT 16:10
आप क्या जानो मां की अहमियत
मां की अहमियत उनसे पूछो
जिन्होंने अपनी मां खोई है-