दस्तूर-ए-ज़माना भी कमाल करता है,
इंसान से खुद के आंसू पोंछे नही जाते
और दूसरों को रुमाल देता है-
Chhaya Rawat
(Chhaya Rawat)
156 Followers · 18 Following
मलिका-ए-जज्बात
Joined 25 July 2017
10 MAY 2023 AT 0:09
25 FEB 2023 AT 20:34
किसी को लगती अच्छी बारिश
किसी को बर्फबारी पसन्द
किसी की सांसो को महकाता आम का बौर
तो किसी को भाता बसंत है
सबकी
अपनी अपनी पसंद है।।-
22 JAN 2023 AT 12:46
write down how you feeling or what you are thinking.This can be really simple way to understand what is going on within your mind and body.
-
2 JAN 2023 AT 9:49
चोट खायी अपनो से,
तो खुदपरसती का नशा हो गया,
अपनापन बहुत था
मेरी अना में, सब हवा हो गया
साल दर साल, ला ताल्लुकी बढ़ाती जा रही हूँ
के
अपने किसी मौज़ूँ मे, मुझे अब शुमार मत करना
कबूतरों से भी किनारे कर लिये हैं मैने
के
मेरी चिठ्ठियों का अब तुम इंतजार मत करना
-